विधानसभा चुनाव 2017 : पंजाब व गोवा में कल मतदान, तय होगा दिग्गजों का भविष्य
पंजाब में बादल, कैप्टन व केजरीवाल की प्रतिष्ठा दावं परगोवा में पारसेकर का तय होगा भविष्य, शिवसेना ने भी की है एंट्री चंडीगढ़/पणजी : पांच राज्यों में चल रही चुनाव प्रक्रिया के बीच कल दो राज्यों पंजाब व गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए वोट पड़ेंगे. पंजाब में जहां विधानसभा की 117 सीटें हैं, वहीं […]
पंजाब में बादल, कैप्टन व केजरीवाल की प्रतिष्ठा दावं पर
गोवा में पारसेकर का तय होगा भविष्य, शिवसेना ने भी की है एंट्री
चंडीगढ़/पणजी : पांच राज्यों में चल रही चुनाव प्रक्रिया के बीच कल दो राज्यों पंजाब व गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए वोट पड़ेंगे. पंजाब में जहां विधानसभा की 117 सीटें हैं, वहीं गोवा में 40 सीटें हैं. पंजाब विधानसभा के 117 सदस्यों का चुनाव करने के लिए कल मतदान होगा,जिसमें शिरोमणि अकाली दल भाजपा का गठबंधन अपने 10 साल के शासन के बाद सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रहा है और उसे कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी सेकड़ी चुनौती मिल रही है.
मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद हो रहे इस पहले चुनाव में 1.98 करोड़ लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. चुनाव के लिए 1,145 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें से 81 महिलाएं हैं और एक ट्रांसजेंडर है. राज्य में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 200 से ज्यादा कंपनियां (एक कंपनी में 80-100 कर्मी होते हैं) तैनात कीगयी हैं.
यहां चुनाव प्रचार खत्म होने से मुश्किल से दो दिन पहले एक कार बम विस्फोट हुआ जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। पंजाब पुलिस ने इस घटना के आतंकी घटना होने की संभावना से इनकार नहीं किया.
निर्वाचन कार्यालय के एक प्रवक्ता ने यहां आज बताया, ‘‘ चुनावी तंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है.’ अमृतसर लोकसभा सीट के लिए भी कल उपचुनाव होगा.
राज्य के 1,98,79,069 मतदाताओं में से 93,75,546 महिलाएं और 415 ट्रांसजेंडर हैं. समूचे राज्य में 22,615 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. 83 विधानसभा क्षेत्र सामान्य श्रेणी के हैं जबकि 34 आरक्षित हैं.
पंजाब में शिरोमणि आकली दल-भाजपा गठबंधन, कांग्रेस और आप के बीच त्रिकोणिय मुकाबला हो रहा है. आप का दावा है कि वह दिल्ली वाली अपनी सफलता को राज्य में दोहराएगी जहां 2015 के चुनाव में उसने कांग्रेस और भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया था.
आप ने 2014 में चार लोकसभा सीटें जीतीं थीं. आप चुनावी मैदान मेंबड़े स्तर पर उतरी है और उसके प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने राज्य के बड़े हिस्से का दौरा किया है.
बादल परिवार ने कथित भ्रष्टाचार, मादक पदार्थ का खतरा और कानून एवं व्यवस्था को लेकर आप के हमलों का सामना किया जबकि शिअद-भाजपा और कांग्रेस ने आप पर कट्टरपंथियों का साथ देने का आरोप लगाया और केजरीवाल के ‘बाहरी’ होने को लेकर निशाना साधा.
वहीं केजरीवाल ने कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख अमरिंदर सिंह और बादल पर आपस में मिले होने का आरोप लगाया. मादक पदार्थ के खतरे के अलावा, विवादास्पदसतलुज-यमुनालिंक नहर का मुद्दा और सिखों की धार्मिक किताबों की बेअदबी का मुद्दा भी चुनावी प्रतिद्वंद्वियों ने उठाया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के जालंधर और कोटकपुरा में दो चुनावी रैलियां कीं, जहां उन्होंने पाकिस्तान की ओर से खतरे का मुद्दा उठाकर शिअद-भाजपा गठबंधन के लिए वोट मांगे जिस बारे में उन्होंने दावा किया कि वे अकेले ही एक स्थिर सरकार दे सकती है जो राज्य की सुरक्षा की गांरटी है. राहुल गांधी ने बादल खानदान के गढ में कांग्रेस का प्रचार अभियान चलाया जिसमें लांबी, मजीठिया और जलालाबाद शामिल हैं और इस पर कथित भ्रष्टाचार, वंशवादी राजनीति करने, मादक पदार्थ और खनन माफिया को बढाना देने को लेकर निशाना साधा.
शुरुआती दुविधा के बाद, राहुल गांधी ने पटियाला शाही परिवार के वारिस अमरिंदर सिंह को पार्टी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया. 74 वर्षीय अमरिंदर पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि यह उनका आखिरी चुनाव होगा. कांग्रेस सभी सीटों पर अकेले हीलड़ रही है.
आप ने 112 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि इसकी सहयोगी लोक इंसाफ पार्टी ने पांच सीटों पर अपने प्रत्याशियों को टिकट दिया है. इस पार्टी की अगुवाई लुधियाना के बैन्स भाई करते हैं.
गोवा : कल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार
पणजी : धुआंधार अभियान के बाद गोवा कल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. यहां सत्तारूढ़ भाजपा, विपक्षीकांग्रेस और राज्य में नए प्रवेश करने वाले आप तथा तीन पार्टियों एमजीएम, जीएसएम और शिव सेना के गठबंधन वाली पार्टियों के बीच मुकाबला है. गोवा में 11 लाख से ज्यादा योग्य मतदाता इस बार अपने मतदान अधिकार का उपयोग 40 सीट वाली विधानसभा चुनाव मेें करने के योग्य हैं. कुल 1,642 मतदान केंद्रों पर राज्य मेें कल मतदान होगा. मतदान का समय सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक का है. इस चुनाव में पांच पूर्व मुख्यमंत्रियों और मौजूदा मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर के भविष्य का फैसला होने वाला है. यहां 250 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. दक्षिणी गोवा से कुल 131 उम्मीदवार और उत्तरी गोवा से 119 उम्मीदवार मैदान में हैं. वोटों की गणना 11 मार्च को होगी. ऐसी अटकलबाजी चल रही है कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिरकर को अगला मुख्यमंत्री बनाने के लिए गोवा भेजा जा सकता है.