नोएडा : उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन कर 3700 करोड़ रुपये के ऑनलाइन फ्रॉड के एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है जिसने सबको चौंका दिया है. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनपर आरोप है कि सोशल मीडिया पर एक लाइक के बदले पांच रुपये दिलाने के नाम पर ये ठगी करते थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार हुए लोगों में कंपनी का मालिक अनुभव मित्तल सहित श्रीधर प्रसाद और महेश दयाल शामिल हैं. पुलिस ने 500 करोड़ रुपये सीज भी किये हैं.
जानकारी के मुताबिक आम आदमी से पैसा ठगकर कंपनी का मालिक अनुभव मित्तल अय्याशी की जिंदगी व्यतीत करता था. सोशल मीडिया पर वायरल एक फोटो की माने तो अनुभव मित्तल अपनी बर्थ डे पार्टी बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल और सनी लियोन के साथ मनाता था. एक निजी चैनल मामले को लेकर एक वीडियो चला रहा है जिसमें अनुभव मित्तल एक 5 स्टार होटल में बड़े-बड़े सितारों के साथ पार्टी मनाता दिख रहा है. चैनल ने दावा किया है कि वीडियो नवंबर 2016 का है.
गिरफ्तार लोगों पर आरोप है कि इन्होंने अबतक करीब साढ़े छह लाख लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार बनाया है. इन लोगों ने नोएडा के सेक्टर 63 में अब्लेज इंफो सलूशंस के नाम से ऑफिस खोला रखा था और सोशल मीडिया पर एक लाइक के बदले पांच रुपये देने का वादा किया जाता था.