19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#PunjabPolls2017 : पंजाब में 6 बजे तक 70 फीसद मतदान, गोवा में मतदान समाप्त

गोवा में वोटिंग खत्म 83 प्रतिशत मतदान वहीं पंजाब में शाम 6 बजे तक 70 फीसद मतदान हुआ है. पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए आज जारी मतदान के दौरान छिटफुट घटनाओं को छोडकर सभी नौ विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है और शाम 6 बजे तक 70 फीसद मतदान हुए .मन जिला निर्वाचन अधिकारी […]

गोवा में वोटिंग खत्म 83 प्रतिशत मतदान वहीं पंजाब में शाम 6 बजे तक 70 फीसद मतदान हुआ है. पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए आज जारी मतदान के दौरान छिटफुट घटनाओं को छोडकर सभी नौ विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है और शाम 6 बजे तक 70 फीसद मतदान हुए .मन जिला निर्वाचन अधिकारी के के यादव ने बताया, ‘‘जिले के नौ विधानसभा सीटों के लिए कराया जा रहा मतदान शांतिपूर्वक और बिना किसी बाधा के जारी है.

अधिकारी ने बताया, ‘‘जिले में दोपहर दो बजे तक सबसे अधिक करतारपुर में 49 फीसदी और सबसे कम जालंधर छावनी में 32 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. अन्य इलाकों में फिल्लौर में 44 फीसदी, आदमपुर में 41 फीसदी, शाहकोट और जालंधर केंद्रीय में 39 फीसदी, जालंधर उत्तर में 38 फीसदी, नकोदर में 37 फीसदी और जालंधर पश्चिम में 36 फीसदी मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का अबतक इस्तेमाल किया है.

अधिकारी ने पूछने पर यह भी बताया कि जालंधर के एक मतदान केंद्र पर ईवीएम में तकनीकी गडबडी के कारण मतदान लगभग 40 मिनट की देरी से शुरु हुआ लेकिन कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है.सूत्रों के अनुसार केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में मतदान के बाद वापस लौट रहे एक युवक की मौत हो गयी है. युवक की पहचान की जा रही है. इसके अलावा करतारपुर क्षेत्र में एक बैनर को लेकर जमकर हंगामा हुआ है. हालांकि, दो घटनाओं की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

पंजाब में कई जगहों पर मतदाताओं को आज मतदान प्रक्रिया के दौरान समस्याओं का सामना करना पडा क्योंकि इन विधानसभा चुनावों के दौरान पहली बार स्थापित वोट-वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीनों में कई जगहों पर तकनीकी गडबडियां पैदा हुईं.

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी :सीईओ: वीके सिंह ने कहा कि तकनीकी गडबडी के चलते बडी संख्या में मशीनों के काम नहीं करने की खबरें अमृतसर, मुक्तसर और संगरुर जिले से आई हैं. इस समस्या के चलते कई बार मतदान रोकना पडा। इन मशीनों को दूसरी मशीनों से बदला गया. उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने इन विधानसभा चुनावों के लिए 117 विधानसभा क्षेत्रों में से 33 में वीवीपैट मशीनें लगाई हैं.

*पंजाब में दोपहर ढाई बजे तक 48 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि गोवा में एक बजे तक 53 प्रतिशत मतदान हुआ है.

*कैप्टन अमरिंदर ने पंजाब में कांग्रेस की जीत का दावा किया.

*कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला के बूथ संख्‍या 89 में वोट डाला.

*1 बजे तक गोवा में 53 % और पंजाब में 36 % मतदान

*पंजाब में 12 बजे तक 32 % और गोवा में 11 बजे तक 34 % वोटिंग

* भाजपा नेता और बॉलीवुड गायक हंस राज हंस ने जालंधर में अपना वोट डाला.मतदान के बाद हसंराज हंस ने कहा, भाजपा-अंकाली दल गंठबंधन की जीत होगी और प्रकाश सिंह बादल दोबारा मुख्‍यमंत्री बनेंगे.

*केंद्रीय मंत्री और सुखवीर सिंह बादल की पत्नीहरसिमरत कौर ने मतदान किया. मतदान के बाद हरसिमरत ने कहा, 30 साल के बाद पंजाब में फिर हलचल हुई है. केजरीवाल ने बब्बर खालसा वालों के साथ ब्रेकफस्ट और डिनर किया. इससे साफ पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल को आईएसआईएस फंडिंग करता है.

* नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी नवजोत कौर के साथ जालंधर में अपना वोट डाला, कहा कांग्रेस को दोबारा जिंदा कर राहुल गांधी को शानदार गिफ्ट दूंगा.

*11 बजे तक गोवा में रिकॉर्ड 34 % और 11:30 बजे तक पंजाब में 14 % मतदान.

* क्रिकेटर हरभजन सिंह ने मां अवतार कौर के साथ जालंधर के बूथ संख्‍या 23 में वोट डाला. इस दौरान कई लोगों ने उनके साथ सेल्‍फी ली. मतदान के बाद हरभजन सिंह ने कहा, पहले दो पार्टियां थी, लेकिन इस बार तीन पार्टियां हैं. काफी वोट डायवर्ट होंगे पर जो भी जीते वो पंजाब को अपनी पार्टी से पहले रखे.

*वोटिंग के बाद मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा, अमरिंदर सिंह दलबदलू हैं. मुझे 70 साल का अनुभव है, मैंने पंजाब और भारत के लिए कई लड़ाई लड़ी है. यह तो छोटी सी लड़ाई है.

* पंजाब के मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने लांबी में अपना वोट डाला. उपमुख्‍यमंत्री सुखवीर सिंह बादल ने भी अपना मतदान किया. मतदान के बाद सुखवीर ने कहा, इस बार फिर से हमारी सरकार बनने जा रही है, पिछली बार की तुलना में इस बार बड़ी जीत दर्ज करेंगे. बादल ने कहा, अमरिंदर सिंह ड्रामा कर रहे हैं और चुनाव में आम आदमी पार्टी कहीं भी दौड़ में नहीं है और तीसरे नंबर की पार्टी साबित होगी आप.

* आम आदमी पार्टी के भगवंत मान सिंह ने मोहाली के बूथ नंबर 126 में अपना वोट डाला.

* 10:30 बजे तक पंजाब में रिकॉर्ड 12फीसदीऔर 9 बजे तक गोवा में 15 फीसदी वोटिंग

*9 बजे तक गोवा में 15 फीसदी और 9:30 तक पंजाब में 8 फसीदी वोटिंग

*केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक ने कहा, पूर्व आरएसएस नेता वेलिंगकर की पार्टी से गोवा में भाजपा को नुकसान हो सकता है. गोवा चुनाव में पूर्व आरएसएस नेता वेलिंगकर की पार्टी गोवा सुरक्षा मंच भी चुनावी दौड़ में है.

*9 बजे तक गोवा में 15 फीसदी वोटिंग, पंजाब में भी मतदान.

* कांग्रेस उम्मीदवार परगट सिंह ने वोट डाला

*अमृतसर गल्रर्स कॉलेच की बूथमें इवीएम खराब होने से 9 बजे तक एक भी वोट नहीं डाला गया था. इसी बूथपर कांग्रेस उम्‍मीदवार नवजोत सिंह सिद्धू मतदान करेंगे. नवजोत सिद्धू अमृतसर ईस्‍ट से कांग्रेस उम्‍मीदवार हैं.

*मतदान के बाद मुख्‍यमंत्री लक्ष्‍मीकांत पारसेकर ने कहा, गोवा हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेंगे. विकास कार्य और सबसे महत्‍वपूर्ण बात है कि रोजगार सृजन जारी रहेगा.

*गोवा के CM लक्ष्मीकांत पारसेकर ने मतदान किया

*मतदान से पहले पंजाब के उपमुख्‍यमंत्री सुखवीर सिंह बादल ने स्‍वर्ण मंदीर में जाकर मथा टेका.

* सुखवीर सिंह बादल के चचेरे भाई मनप्रीत सिंह बादल ने भी मतदान किया.

*शिरोमणि अकाली दल के उम्‍मीदवार जरनैल सिंह ने मतदान किया.

* पंजाब में सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुई.

चंडीगढ…पणजी :गोवा विधानसभा चुनाव के लिए सभी 40 सीटों पर आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. इन चुनावों में 250 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला होगा. वहीं पंजाब में 117 विधानसभा सीट पर सुबह आठ बजे से मतदान आरंभ हुई. सुबह से ही लोग मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं.

गोवा में 1,642 मतदाता केंद्रों में 11 लाख से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. अर्द्धसैन्य बल और राज्य पुलिसकर्मी मतदाता केंद्रों की सुरक्षा में तैनात हैं.

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पणजी में करीब सात बजकर 20 मिनट पर वोट डाला. वह वोट डालने के लिए पंक्ति में खड़े अन्य लोगों के साथ अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस, आप और एमजीपी के नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच है.

पंजाब में कड़ी सुरक्षा के बीच 117 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान शुरू हो गया. इन चुनावों में 1,145 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. राज्य में सत्तारुढ़ शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन, विपक्षी दल कांग्रेस और पहली बार विधानसभा चुनाव में उतरने वाली आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

शिरोमणि अकाली दल:शिअद: ने 94 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये हैं जबकि उसकी सहयोगी भाजपा ने बाकी की 23 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है. आप ने 112 सीटों पर उम्मीदवार खडे किये हैं जबकि लुधियाना के बैंस बंधुओं के नेतृत्व वाली आप की सहयोगी लोक इंसाफ पार्टी पांच सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई राष्ट्रीय नेताओं ने चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया और उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के मकसद से जनसभाओं को संबोधित किया.

इस बार बड़ी संख्या में नये चेहरे चुनावी मैदान में हैं. साथ ही गोवा के पांच पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ, प्रतापसिंह राणे, रवि नाइक, दिगंबर कामत और लुईिझन्हो फलेरियो के अलावा मौजूदा मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर के राजनीतिक भविष्य का भी फैसला होगा. वोटिंगके बाद पर्रिकर ने कहा कि वो हर जगह चुनाव प्रचार करेंगे. उन्होंने साफ कर दिया कि वो सीएम के कैंडिडेट नहीं हैं.

मतदान शांतिपूर्ण हो रही है, कहीं से भी कुछ हंगामे ही खबर नहीं है. गोवा में जहां मतदान सुबह 7 बजे से हो रही है, वहीं पंजाब में 117 विधानसभा सीट पर सुबह आठ बजे से मतदान आरंभ हुई. दोनों जगह शाम 5 बजे तक मतदान होंगे.

* गोवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन के जरिये डाक मतपत्र की सुविधा मुहैया कराने वाला देश का पहला राज्य बना

पिछले छह महीने से चुनाव की तैयारी में लगे मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने गोवा में चुनाव के लिए कई नये कदम उठाये हैं. पूरी तरह से महिला दल वाले कई मतदाता केंद्र बनाने के अलावा राज्य में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के साथ वोटर-वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रायल (वीवीपीएटी) मशीन भी लगायी गयी हैं.

वीवीपीएटी मशीन से मतदाता ने जिस उम्मीदवार के लिए वोट दिया है, उसे उसकी पुष्टि हो जाएगी. इससे ईवीएम की प्रमाणिकता को लेकर कोई संशय नहीं रहेगा. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने अपने कर्मियों को वीवीपीएटी मशीनों के इस्तेमाल करने के तरीके के बारे प्रशिक्षण दिया है. साथ ही उन्होंने उन अफवाहों को भी खारिज किया है कि इस नयी सुविधा से मतदान की गोपनीयता पर असर पड़ेगा.

गोवा सर्विस मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन के जरिये डाक मतपत्र की सुविधा मुहैया कराने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. सर्विस मतदाताओं को मतपत्र भेजे गये हैं जो इसे डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी पसंद के उम्मीदवार के लिए वोट देने के बाद ईमेल के जरिये निर्वाचन अधिकारी को भेज सकते हैं.

गोवा में 822 सर्विस मतदाता हैं जो रक्षा, अर्द्धसैन्य बलों या राजनयिक मिशनों में हैं. वे इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं और अब उन्हें डाक के जरिये वोट देने की जररत नहीं होगी. वर्ष 2012 के गोवा विधानसभा चुनाव में संतोषजनक रुप से 83 फीसदी मतदान हुआ था् चुनाव आयोग ने इन आंकडों को बढ़ाने के लिए मतदाताओं के बीच जागरुकता अभियान चलाया.

चुनाव आयोग ने मतदाताओं को धन-बल से प्रभावित करने से रोकने के लिए कैसिनो, सट्टेबाजी और अन्य गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी थी. विभिन्न क्षेत्रों की कई हस्तियों ने नैतिक मतदान के संदेश का प्रचार किया.

इस विधानसभा चुनाव में आप ने 39 सीटों पर, कांग्रेस ने 37 पर और भाजपा ने 36 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं. पिछला विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ने वाली भाजपा इस बार अकेले चुनाव लड़ रही है लेकिन चार सीटों पर वह निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन कर रही है. ऐसी अटकलें लगायी जा रही है कि अगर भाजपा इस तटीय राज्य में फिर से सत्ता में आती है तो पूर्व मुख्यमंत्री पर्रिकर को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें