नोटबंदी में 14 बैंक शाखाओं ने लगाये पलीते, सांठगांठ कर बदले 71.5 करोड़ के पुराने नोट, एक्सिस बैंक सबसे आगे

नयी दिल्ली. कालेधन को खत्म करने की नरेंद्र मोदी सरकार की नोटबंदी में 14 बैंक शाखाओं ने पलीते लगाये और कालेधन रखने वालों से सांठगांठ कर 71.5 करोड़ के पुराने नोट बदले. इसमें एक्सिस बैंक सबसे आगे है. इसकी तीन शाखाओं 46.29 करोड़ रुपये मूल्य के पुराने नोट अवैध तरीके से बदले गये. इन मामलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2017 10:52 AM

नयी दिल्ली. कालेधन को खत्म करने की नरेंद्र मोदी सरकार की नोटबंदी में 14 बैंक शाखाओं ने पलीते लगाये और कालेधन रखने वालों से सांठगांठ कर 71.5 करोड़ के पुराने नोट बदले. इसमें एक्सिस बैंक सबसे आगे है. इसकी तीन शाखाओं 46.29 करोड़ रुपये मूल्य के पुराने नोट अवैध तरीके से बदले गये. इन मामलों में अब तक नौ बैककिर्मयों को निलंबित किया गया है. यह जानकारी वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने शुक्रवार को लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में दिया.

वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने बताया कि 9 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच कुछ बैंकों ने अवैध 500 और 1000 के अमान्य करार दिये गये पुनाने नोटों को अवैध तरीके से बदला. यह रकम 71.47 करोड़ रुपये है.

वित्त राज्य मंत्री ने बताया कि सरकार ने अब तक ऐसी 14 बैंक शाखाओं की पहचान की है, जहां सांठगांठ से पुराने नोट बदले गये. यह पहचान बैंकों से मिली सूचना के आधार पर की गयी है. 22.67 करोड़ रुपये मूल्य के पुराने नोट बदलने के छह मामले में धनलक्ष्मी बैंक के आठ कर्मचारियों की संलिप्तता का पता चला है. धनलक्ष्मी बैंक के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के कुछ और बैंकों में यह खेल हुआ. इनमें स्टेट बैंक ऑफ मैसूर में 1.9 करोड़, बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 54.90 करोड़ और सिंडिकेट बैंक में छह लाख रुपये के पुराने नोट अवैध तरीके से बदले गये. इन मामलों में अब तक नौ बैंककर्मी निलंबित किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version