जल्द ही पूर्व कांग्रेस नेता एसएम कृष्णा भाजपा में होंगे शामिल

बेंगलुरु : भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष वीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि दिग्गज नेता एसएम कृष्णा जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री व यूपीए सरकार में विदेश मंत्री रह चुके कृष्णा ने पिछले महीने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. उससे पहले उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2017 11:14 AM

बेंगलुरु : भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष वीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि दिग्गज नेता एसएम कृष्णा जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री व यूपीए सरकार में विदेश मंत्री रह चुके कृष्णा ने पिछले महीने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. उससे पहले उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिख कर खुद को राजनीतिक जिम्मेवारियों से मुक्त करने का अाग्रह किया था.

कहा जाता है कि कृष्णा कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से नाराज थे. एसएम कृष्णा कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे हैं. कृष्णा कर्नाटक के मांड्या सीट से कई बार लोकसभा चुनाव के लिए चुने गये. वे इंदिरा गांधी, राजीव गांधी व डॉ मनमोहन सिंह के कैबिनेट में रहे. 85 वर्षीय कृष्णा का पांच दशक से अधिक समय का लंबा राजनीतिक कैरियर रहा है और कानून के डिग्रीधारी हैं.

Next Article

Exit mobile version