अन्नाद्रमुक ने कल बुलायी पार्टी विधायकों की बैठक, क्या जायेगी ओ पन्नीरसेल्वम की कुर्सी?
चेन्नई : अन्नाद्रमुक के पार्टी विधायकों की एक अहम बैठक कल यहां पार्टी मुख्यालय में बुलायी गयी है. मालूम हो कि इससे पहले कल ही पार्टी महासचिव वीके शशिकला पार्टी में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए संगठन में कुछ अहम बदलाव किये और अपनी पसंद को लोगों को अहम पदों पर बैठाया. शुक्रवार […]
चेन्नई : अन्नाद्रमुक के पार्टी विधायकों की एक अहम बैठक कल यहां पार्टी मुख्यालय में बुलायी गयी है. मालूम हो कि इससे पहले कल ही पार्टी महासचिव वीके शशिकला पार्टी में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए संगठन में कुछ अहम बदलाव किये और अपनी पसंद को लोगों को अहम पदों पर बैठाया. शुक्रवार को उन्होंने पार्टी के कुछ पूर्व मंत्रियों एवं एक पूर्व महापौर सहित शीर्ष नेताओं को पार्टी के महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति किया था. ऐसे में अब अन्नाद्रमुक विधायक दल की बैठक बुलाने पर राजनीतिक प्रेक्षकों की नजरें टिकी हैं और इसे संगठन-सरकार के सत्ता केंद्र में संभावित बदलाव से जोड़ कर देखा जा रहा है.
AIADMK MLAs meeting to take place tomorrow at their party headquarters.
— ANI (@ANI) February 4, 2017
हालांकि मौजूदा मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने शशिकला के नेतृत्व में अपनी पूरी आस्था प्रकट की है और विरोध के कोई स्पष्ट शब्द अबतक नहीं उभरे हैं. शशिकला के महासचिव बनने के बाद से ही राजनीतिक हलकों में एक सवाल है कि क्या वे मुख्यमंत्री की की कुर्सी भी स्वयं संभालेंगी, ताकि उनकी पार्टी व सरकार पर सीधी और मजबूत पकड़ हो.
शशिकला के नेतृत्व को अबतक जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार व अन्नाद्रमुक से निष्कासित राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा से ही खुलेतौर पर चुनौती मिली है.शशिकला जहां महासचिव के पद की दावेदारी पेश कर चुकी हैं, वहीं दीपा ने शशिकला के खिलाफ राजनीति में प्रवेश का एलान कर दिया है. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अन्नाद्रमुक की राजनीति कौन-सा मोड़ लेती है.