उत्तराखंड: हरीश रावत और अंबिका सोनी ने जारी किया कांग्रेस का घोषणा पत्र
देहरादून : कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. देहरादून में मुख्यमंत्री हरीश रावत और विरष्ठ कांग्रेसी नेता अंबिका सोनी ने कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया. इस मौके पर कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं और महिलाओं को […]
देहरादून : कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. देहरादून में मुख्यमंत्री हरीश रावत और विरष्ठ कांग्रेसी नेता अंबिका सोनी ने कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया. इस मौके पर कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे.
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं और महिलाओं को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ा है. घोषणा पत्र में युवाओं को मुफ्त स्मार्टफोन और एक साल तक मुफ्त डाटा देने की चर्चा की गयी है. साथ ही राज्य में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने की भी घोषणा की गयी है.
Dehradun: Congress party releases its manifesto for Uttarakhand assembly elections. pic.twitter.com/rkIpk1L2Vz
— ANI (@ANI) February 5, 2017
गौरतलब हो कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. उत्तराखंड में हरीश रावत की अगुआई में कांग्रेस की सरकार है. उत्तराखंड में भाजपा भी अपनी कमजोर स्थिति को मजबूत करने की कोशिश में लगी हुई है.