15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदुरई : जलीकट्टू खेल के दौरान 36 घायल, एक की हालत नाजुक

मदुरई : तमिलनाडु में मदुरै जिले के अवानीपुरम में भारी सुरक्षा व्यव्स्था के बीच आज आयोजित किए गए जल्लीकट्टू कार्यक्रम में 36 लोग जख्मी हो गए जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. इसमें 900 से ज्यादा सांडों का इस्तेमाल किया गया था.पुलिस ने कहा कि कार्यक्रम स्थल के पास लगाए गए चिकित्सा […]

मदुरई : तमिलनाडु में मदुरै जिले के अवानीपुरम में भारी सुरक्षा व्यव्स्था के बीच आज आयोजित किए गए जल्लीकट्टू कार्यक्रम में 36 लोग जख्मी हो गए जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. इसमें 900 से ज्यादा सांडों का इस्तेमाल किया गया था.पुलिस ने कहा कि कार्यक्रम स्थल के पास लगाए गए चिकित्सा शिविर में सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.कार्यक्रम में सांडों को काबू करने वाले 700 लोगों ने हिस्सा लिया था जिसे हजारों लोग देखने के लिए आए थे.

इसका उद्घाटन औपचारिक तौर पर राजस्व मंत्री आरबी उदय कुमार और जिला कलेक्टर वीर राघव राव ने किया.कार्यक्रम स्थल पर जिला और पुलिस प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे जिनमें पुलिस अधीक्षक भी शामिल थे.पुलिस ने कहा कि पारंपरिक ग्रामीण खेल के होने से पहले, राज्य सरकार द्वारा तय किए गए सभी एहतियाती उपाय किए गए थे जिनमें अनिवार्य तौर पर सांडों और प्रतिभागियों का चिकित्सक परीक्षण करना शामिल है. आमतौर पर जल्लीकट्टू पोंगल त्यौहार के मौके पर होता है. हालांकि इस वर्ष पोंगल के मौके पर इसे उच्चतम न्यायालय के आदेश की वजह से आयोजित नहीं किया गया था

क्या है जलीकट्टू
फसल कटने के बाद हर वर्ष तमिलनाडु के गांवों में जलीकट्टू खेल का आयोजन होता है. इस खेल के आयोजन के दौरान भारी भीड़ के बीच सांड़ को दौड़ाया जाता है. सांड के कुबड़ में पैसा रखा जाता है. खेल में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी सांड़ को कुबड़ में पकड़कर अपने काबू में लाते हैं, फिर कुबड़ में कपड़े में लपेटकर रखी गयी राशि उनकी हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें