चुनाव की थकान मिटाने के लिए ”रईस” देखने पहुंचे केजरीवाल, जानें कैसे खुला राज

नयी दिल्ली: पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल थकान मिटाने फिल्म देखने पहुंचे. प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान खत्म होने के साथ ही वह दिल्ली लौट आए. दिल्ली आते ही वे और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कनॉट प्लेस स्थित ओडियन सिनेमा पहुंचे और शाहरुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2017 10:44 AM

नयी दिल्ली: पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल थकान मिटाने फिल्म देखने पहुंचे. प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान खत्म होने के साथ ही वह दिल्ली लौट आए. दिल्ली आते ही वे और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कनॉट प्लेस स्थित ओडियन सिनेमा पहुंचे और शाहरुख खान और माहिरा खान की फिल्म ‘रईस’ देखी.

अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया इस खबर को हाइप नहीं देना चाहते थे इसलिए उन्होंने मीडिया को इससे दूर रखा और वे चुपचाप फिल्म देखकर घर लौट गए. लेकिन इस बात का खुलासा तब हुआ जब वाशिंगटन पोस्ट की सोशल मीडिया संपादक रामा लक्ष्मी ने ओडियन सिनेमामें केजरीवाल-सिसोदिया को फिल्म का लुत्फ उठाते देखकर अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि पंजाब चुनाव के बाद केजरीवाल और सिसोदिया फिल्म रईस देखकर ब्रेक ले रहे हैं. अपने इस ट्विट को उन्होंने केजरीवाल और सिसोदिया सहित शाहरूख खान को भी टैग किया.

खबरों की माने तो अरविंद केजरीवाल एक बार फिर बेंगलुरु के जिंदल नेचुरोपैथी सेंटर जाएंगे और अपने इलाज के क्रम को आगे बढायेंगे. मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों के अनुसार पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव 2017 के चुनाव प्रचार के दौरान व्यस्त दिनचर्या और अनियमित खान-पान के चलते उनका शुगर लेवल काफी बढ़ गया है. शुगर का इलाज करवाने वे बेंगलुरु जाएंगे. जहां 22 फरवरी तक उनका इलाज चलेगा.

Next Article

Exit mobile version