औरंगजेब के बड़े भाई दारा शिकोह के नाम पर रखा गया ”डलहौजी रोड” का नाम
नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में सड़कों का नाम बदलने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में डलहौजी रोड का नाम बदलकर दारा शिकोह मार्ग कर दिया गया है. एनडीएमसी के चेयरमैन नरेश कुमार ने इस बात की जानकारी दी. नयी दिल्ली के साउथ ब्लॉक इलाके में एनडीएमसी के अंतर्गत पड़ने वाली सड़क […]
नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में सड़कों का नाम बदलने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में डलहौजी रोड का नाम बदलकर दारा शिकोह मार्ग कर दिया गया है. एनडीएमसी के चेयरमैन नरेश कुमार ने इस बात की जानकारी दी. नयी दिल्ली के साउथ ब्लॉक इलाके में एनडीएमसी के अंतर्गत पड़ने वाली सड़क का नाम बदलने के लिए सोमवार की सुबह बैठक बुलायी गयी. इस बैठक में नयी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद मीनाक्षी लेखी ने इस नये नाम का प्रस्ताव रखा.
मीनाक्षी लेखी ने दारा शिकोह के नाम पर सड़क का नाम रखे जाने को लेकर तर्क दिया. उन्होंने कहा कि दारा शिकोह शाहजहां के सबसे बड़े बेटे थे, उन्होंने हिंदू -मुसलिम एकता और भाईचारे को बढ़ावा दिया. वो कला और संगीत के बड़े जानकार थे और उन्होंने अपनी आखिरी सांस दिल्ली में ली इसलिए डलहौजी रोड का नाम बदलकर दारा शिकोह रोड किया जाए.’
#FLASH Delhi's Dalhousie Road has been renamed to Dara Shikoh Road: NDMC Chairman Naresh Kumar
— ANI (@ANI) February 6, 2017
वहीं आम आदमी पार्टी के दिल्ली कैंट के विधायक और एनडीएमसी सदस्य सुरेंद्र सिंह ने इस फैसले का विरोध किया. सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि दिल्ली में जाटों की संख्या ज्यादा है और उनके भावनाओं का ख्याल रखते हुए इस मार्ग का नाम महाराजा सूरजमल रखा जाना चाहिए. गौरतलब है कि यह पहली दफा नहीं है कि दिल्ली में सड़क का नाम बदला गया है. इससे पहले दिल्ली के रेस कोर्स रोड का नाम लोककल्याण मार्ग रखा गया था और साल 2015 में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डा एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग रखा गया. आपको बता दें कि अभी कुछ महीने पहले पीएम निवास वाली सड़क का नाम रेस कोर्स रोड से बदलकर लोक कल्याण मार्ग रख दिया गया था और साल 2015 में औरंज़ेब रोड का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग किया गया था.