उत्तराखंड : चुनाव से पहले भाजपा ने 33 और नेताओं को पार्टी से निकाला
नयी दिल्ली: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपने 33 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है. इन नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने का आरोप लगा है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव नरेश बंसल ने इस बात की पुष्टि की है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने निष्कासित नेताओं को अति […]
नयी दिल्ली: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपने 33 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है. इन नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने का आरोप लगा है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव नरेश बंसल ने इस बात की पुष्टि की है.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने निष्कासित नेताओं को अति महत्वाकांक्षी बताते हुए कहा कि उनके जाने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा.
भाजपा ने अबतक 50 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है. इससे पहले 17 नेताओं को पार्टी से निकाला गया था. भाजपा के नेताओं ने बागी तेवर तब अपनाया जब, कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए नेताओं को टिकट दे दिया गया.
कई भाजपा नेता तो बागी हो गये और चुनाव मैदान में उतर गये हैं. भाजपा ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, उसका प्रदेश में कोई स्टार प्रचारक भी नहीं है. नरेंद्र मोदी ही यहां स्टार प्रचारक के रूप में पेश किये जा रहे हैं.