सैन्य कर्मियों की दी जाएं समस्त सुविधाएं, रास में उठी मांग
नयी दिल्ली : राज्यसभा में आज सदस्यों ने सैन्यकर्मियों को समस्त सुविधाएं दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि देश की रक्षा की खातिर विषम परिस्थितियों में तैनात सैन्यकर्मी अपनी मांगों की अनदेखी के चलते सोशल मीडिया का सहारा लेने के लिए मजबूर हो गए हैं. कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा ने शून्यकाल में […]
नयी दिल्ली : राज्यसभा में आज सदस्यों ने सैन्यकर्मियों को समस्त सुविधाएं दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि देश की रक्षा की खातिर विषम परिस्थितियों में तैनात सैन्यकर्मी अपनी मांगों की अनदेखी के चलते सोशल मीडिया का सहारा लेने के लिए मजबूर हो गए हैं.
कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि सैन्यकर्मियों की सेवा शर्तें कठोर होती हैं. वह विषम परिस्थितियों में कार्य करते हैं. उसके बाद उन्हें गुणवत्तारहित खाद्य सामग्री मिलने, छुट्टियां नहीं मिलने आदि समस्याओं का सामना करना पडता है जो शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि ऐसे हालात के चलते ही वह तनावग्रस्त हो जाते हैं और ऐसे कदम उठाते हैं जो उन्हें नहीं उठाना चाहिए। उन्हें वेतन विसंगति का सामना भी करना पडता है.
बाजवा ने कहा कि छह सदस्यीय संसदीय समिति की रिपोर्ट में इन सैन्यकर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए सिफारिशें की गई थीं जिन्हें लागू किया जाना चाहिए। साथ की गृह मंत्रालय को इन सैन्यकर्मियों की समस्याओं के हल के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि वह तनाव और दबाव में आए बिना अपने दायित्वों का निर्वाह कर सकें.
कांग्रेस के ही राजीव शुक्ला ने कहा कि देश की रक्षा के लिए विषम परिस्थितियों में तैनात सैन्यकर्मी अपनी मांगों की अनदेखी के चलते सोशल मीडिया का सहारा लेने के लिए मजबूर हो गए हैं. गृह मंत्री को न केवल इस चिंता का समाधान करना चाहिए बल्कि सदन में इस संबंध में जानकारी भी देनी चाहिए.