22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शशिकला को मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए जनहित याचिका

नयी दिल्ली : अन्नाद्रमुक नेता वी. के. शशिकला कल मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकती है. लेकिन उनके शपथ लेने से पहले ही उच्चतम न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गयी है. जिसमें उन्हें तमिलनाडू की मुख्यमंत्री बनने से रोकने का जिक्र है. अन्नाद्रमुक नेता शशिकला को कुरसी थमा कर खुश हैं वहीं […]

नयी दिल्ली : अन्नाद्रमुक नेता वी. के. शशिकला कल मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकती है. लेकिन उनके शपथ लेने से पहले ही उच्चतम न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गयी है. जिसमें उन्हें तमिलनाडू की मुख्यमंत्री बनने से रोकने का जिक्र है. अन्नाद्रमुक नेता शशिकला को कुरसी थमा कर खुश हैं वहीं द्रमुख भी इस फैसले से ज्यादा हैरान नहीं है. अब जनहित याचिका के दायर होने से एक नयी परेशानी खड़ी हो गयी है. हालांकि राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि इस याचिका में दम नहीं है और सुप्रीम कोर्ट इसे खारिज कर देगा.

द्रमुक ने आज कहा कि उसे इस बात की चिंता नहीं है कि कौन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होता है, बल्कि वह जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाएगी एवं राज्य सरकार के कामकाज की निगरानी करेगी. द्रमुक सांसद तिरुचि शिवा ने सत्तारुढ अन्नाद्रमुक के विधायक दल द्वारा वी के शशिकला को अपना नेता चुनने और ओ पन्नीरसेल्वम के स्थान पर उनके मुख्यमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त करने के बारे में पूछे गए सवाल पर यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सराकर जनोन्मुखी नहीं है और उसकी जनविरोधी गतिविधियां सुविदित हैं. हम उसके विरुद्ध संघर्ष कर रहे हैं. अतएव हमें उसमें नहीं पडना है कि उस कुर्सी पर कौन है.’ उन्होंने कहा, ‘‘वहां सरकार ने अबतक अच्छा कामकाज नहीं किया है.

जहां तक हमारी पार्टी की बात है तो हम एक जिम्मेदार विपक्षी दल के रुप में काम करेंगे. ‘ राज्यसभा सदस्य ने कहा कि अन्नाद्रमुक द्वारा नेतृत्व परिवर्तन करना उसका अंदरुनी दायरे में आता है जबकि द्रमुक का काम इस बात की निगरानी करना है कि वह कैसे काम करता है. अन्नाद्रमुक विधायकों ने दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की करीब तीन दशक तक सहयोगी रहीं शशिकला को कल विधानसभा में अपना नेता चुना था. कल शशिकला के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले लेने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें