नयी दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सोमवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. करीब 15 सेकेंड तक महसूस किये गए भूकंप के झटके में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पीएम मोदी ने भूकंप को लेकर हालात का जायजा लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात कहा कि उन्होंने देश के उत्तरी भाग में आए भूकंप के बाद के हालात का जायजा लिया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ (मैंने) उत्तर भारत के विभिन्न भागों में भूकंप आने के बाद के हालात का जायजा लिया और अधिकारियों से बात की.”
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) भूकंप का केंद्र रहे उत्तराखंड में अधिकारियों के संपर्क में हैं. मैं सभी की सुरक्षा और कुशल होने की प्रार्थना करता हूं.”
उत्तराखंड में सोमवार रात भूकंप आया जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5 . 8 थी. भूकंप के झटके दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य भागों में भी महसूस किये गये.