नयी दिल्ली : सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब में पठानकोट के बमियाल सेक्टर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को ढेर कर दिया है. आपको बता दें कि यह वही जगह है, जहां से पिछले साल वायुसेना अड्डे पर हमला करने वाले आतंकवादी घुसे थे. अधिकारियों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल पर्यवेक्षण चौकी ने अंतरराष्ट्रीय सीमा की बाड से करीब 50 मीटर दूर सवा आठ बजे के आस पास एक घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधियां देखीं.
उन्होंने कहा कि बलों ने घुसपैठिए को चेतावनी दी लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उन्होंने गोली चलाई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जहां यह घटना हुई, वह पठानकोट के बमियाल इलाके में सीमा सुरक्षा बल की सिम्बल सीमा चौकी है. अधिकारियों ने बताया कि इलाके में घना कोहरा है इसलिए सीमा बल बाड के पास से अभी शव नहीं ला सके हैं.
पिछले साल जनवरी में सीमा पार से आतंकवादियों ने सेक्टर में घुसपैठ की थी और उन्होंने भारतीय वायु सेना के सामरिक रुप से महत्वपूर्ण अड्डे पर हमला किया था.