शशिकला के शपथ ग्रहण को लेकर अनिश्चितता बरकरार, पार्टी में उठने लगे विरोध के स्वर
चेन्नई :अन्नाडीएमके नेता शशिकला को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनने को लेकर अनिश्चितता बरकरार है. राज्यपाल विद्यासागर राव ने पनीरसेल्वम की इस्तीफे को स्वीकार तो कर लिया है लेकिन शशिकला के मुख्यमंत्री बनने को लेकर अब भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है. राज्यपाल ने पनीरसेल्वम को नये मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण से पहले सामान्य कामकाज संभालने […]
चेन्नई :अन्नाडीएमके नेता शशिकला को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनने को लेकर अनिश्चितता बरकरार है. राज्यपाल विद्यासागर राव ने पनीरसेल्वम की इस्तीफे को स्वीकार तो कर लिया है लेकिन शशिकला के मुख्यमंत्री बनने को लेकर अब भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है. राज्यपाल ने पनीरसेल्वम को नये मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण से पहले सामान्य कामकाज संभालने का आदेश दिया है.
उधर शशिकला के मुख्यमंत्री की दावेदारी को लेकर अन्नाडीएमके में विरोध के स्वर तेज होने लगे हैं. स्थानीय अखबारों में छपी खबर के मुताबिक 40 विधायक शशिकला को मुख्यमंत्री बनाये जाने के पक्ष में नहीं है. अन्नाडीएमके के ये बागी विधायक डीएमके नेता स्टालिन के संपर्क में है.अन्ना द्रमुक के नेता पी एच पंडियन और उनके बेटे मनोज पंडियन ने मंगलवार को शशिकला के महासचिव व सीएम बनाये जाने के फैसले को लेकर सवाल उठाया. पीएच पंडियन पूर्व राज्यसभा सांसद हैं.
मीडिया को संबोधित करते हुए पंडियन ने कहा कि शशिकला मुख्यमंत्री व पार्टी का महासचिव बनने के योग्य नहीं है. उन्होंने कहा कि एमजी रामचंद्रन, जयललिता का आशीर्वाद है कि शशिकला मुख्यमंत्री नहीं बन पायेगी.उधर तमिलनाडु के वकील सेंथिल कुमार ने उच्चतम न्यायलय में याचिका दायर कर शशिकला के मुख्यमंत्री बनाये जाने के फैसले को चुनौती दी है.