पार्टी प्रमुख या मुख्यमंत्री बनने के योग्य नहीं हैं शशिकला : पीएच पांडियन

चेन्नई : अन्नाद्रमुक में वी के शशिकला के विरोध में सुर बुलंद होने लगे हैं. जहां वे सूबे की मुख्‍यमंत्री बनने की तैयारी कर रहीं हैं वहीं पार्टी के कई नेता इसके विरोध में खड़े हो गए हैं. इसी क्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पी एच पांडियन ने शशिकला की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2017 2:25 PM

चेन्नई : अन्नाद्रमुक में वी के शशिकला के विरोध में सुर बुलंद होने लगे हैं. जहां वे सूबे की मुख्‍यमंत्री बनने की तैयारी कर रहीं हैं वहीं पार्टी के कई नेता इसके विरोध में खड़े हो गए हैं. इसी क्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पी एच पांडियन ने शशिकला की पदोन्नति का कडा विरोध करते हुए कहा है कि वह पार्टी प्रमुख या मुख्यमंत्री बनने की योग्यता नहीं रखतीं.

शशिकला को अन्नाद्रमुक विधायक दल का नेता बनाए जाने और उनके मुख्यमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त किए जाने के दो दिन बाद पांडियन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘शशिकला न तो पार्टी सुप्रीमो बनने की योग्यता रखती हैं और न ही मुख्यमंत्री बनने की.’ पांडियन ने कहा कि जयललिता के निधन के 20 दिन के भीतर पार्टी के नेताओं से ‘‘कहलवाया गया’ कि वे शशिकला को पार्टी प्रमुख बनाना चाहते हैं.

शशिकला के अन्नाद्रमुक प्रमुख बनने पर कडा विरोध जताते हुए पांडियन ने कहा कि यह पार्टी के नियमों के खिलाफ है. उन्होंने कहा, ‘‘महासचिव का चुनाव सिर्फ कार्यकर्ता ही कर सकते हैं.’ दिवंगत जयललिता की संपत्तियों का हवाला देते हुए पांडियन ने कहा कि वर्ष 1996 में जयललिता ने सार्वजनिक घोषणा की थी कि उनकी सभी संपत्ति जनता को दी जानी चाहिए. पांडियन और उनके बेटे एवं पार्टी कार्यकर्ता मनोज पांडियन ने जयललिता के निधन को लेकर तब भी आरोप लगाए थे, जब डॉक्टरों के एक पैनल द्वारा उनके निधन से जुडे संदेहों को खारिज किया जा चुका था.

पार्टी के नियमों को विस्तार से बताते हुए मनोज पांडियन ने कहा कि शशिकला को पार्टी प्रमुख बनाया जाना अनुचित है और यह पार्टी के नियमों के खिलाफ है. मनोज ने दावा किया कि पार्टी से निकाली गई शशिकला को वर्ष 2011 में दोबारा पार्टी में शामिल किया गया था. जयललिता ने उन्हें बताया था कि वह उन्हें (शशिकला को) राजनीति में शामिल नहीं करेंगी.

Next Article

Exit mobile version