नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस में हिस्सा लेते हुए मंगलवार को विपक्षी दल कांग्रेस की जमहकर खिंचाई की. पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि आखिरकार भूकंप आ ही गया. वे यहीं नहीं रुके उन्होंने कांग्रेस नेता खड़गे के सोमवार के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें खरगे ने कहा था कि देश में लोकतंत्र को कांग्रेस ने बचाकर रखा है इसलिए आप देश के पीएम हैं.
भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ अपनी सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर निर्णायक शासन देने में विफल रहने के लिए तीखा प्रहार किया और कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती, उसे देश को जवाब देना होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ जिस रास्ते पर उन्होंने कदम बढाए हैं, वह उस रास्ते से पीछे लौटने वाले नहीं हैं वह गरीबों के लिए लडाई लड रहे हैं और लडते रहेंगे. कुछ समय पहले दिये गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ‘भूकंप’ से जुडे बयान पर चुटकी लेते हुए मोदी ने कल देश के कुछ हिस्स्सों में आए भूकंप का जिक्र किया और कहा कि ‘आखिर भूकंप आ ही गया. धमकी तो बहुत पहले ही मिल चुकी थी लेकिन कल भूकंप आ ही गया.
कांग्रेस उपाध्यक्ष पर परोक्ष निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जब कोई स्कैम में सेवाभाव देखता है, स्कैम में नम्रता देखता है तो सिर्फ मां ही नहीं, धरती मां भी दुखी हो जाती है और तब भूकंप आता है. ‘ उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है और जब मैं बोलूंगा तो भूकंप आ जायेगा.
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी का फैसला अकेले और अचानक करने के विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इस प्रकार का प्रस्ताव तब आया था जब इंदिराजी की सरकार थी और यशवंत राव चव्हाण उनके पास गए थे। तब इसे आगे इसलिए नहीं बढाया गया क्योंकि आपको (कांग्रेस ) चुनाव की चिंता थी. हमें चुनाव की चिंता नहीं है, हमारे लिये देशहित महत्वपूर्ण हैं. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि चर्चा के दौरान आप (कांग्रेस) कह रहे थे कि कालाधन संपत्ति, हीरे जवाहरात के रुप में है. हम भी इस बात को मानते हैं. इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि भ्रष्टाचार का प्रारंभ नकदी से होता है. आगे इसका प्रवेश प्रोपर्टी, आभूषण आदि में होता हैं.
बेनामी सम्पत्ति को लेकर आने वाले दिनों में सख्त कदम उठाने का संकेत देते हुए उन्होंने सवाल किया, ‘‘यह सदन जानना चाहता है कि यह ज्ञान कांग्रेस को कब हुआ. क्या यह ज्ञान आपको आज ही हुआण्’ उन्होंने कहा कि कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ वह जो कदम उठा रहे हैं, उससे उनके उपर क्या बीतेगी, क्या जुल्म होंगे, उन्हें मालूम हैं लेकिन वह प्रण के साथ आगे बढते रहेंगे.