मुंबई : महाराष्ट्र में भाजपा शिवसेना गठबंधन सरकार को ‘‘नोटिस पीरियड” पर बताते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल गुजरात विधानसभा चुनावों में पार्टी का चेहरा होंगे. पटेल ने यहां मातोश्री में ठाकरे के साथ मुलाकात की जिसके बाद उनका बयान आया है.
पटेल के दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि मुंबई नगर निगम चुनावों में भाजपा के खिलाफ शिवसेना गुजराती समुदाय को रिझाने का प्रयास कर रहा है. पटेल के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा, ‘‘हार्दिक पटेल के साथ हमारी दोस्ती लंबी चलेगी. जब तक दूसरा व्यक्ति हमसे संबंध नहीं तोडता, हम उनका साथ नहीं छोड़ते.
जरुरत पड़ी तो हम गुजरात विधानसभा चुनाव में भी लड़ेंगे और हार्दिक हमारा चेहरा बनेंगे.” महाराष्ट्र सरकार से शिवसेना के हटने का संकेत देते हुए ठाकरे ने कहा कि सरकार फिलहाल ‘‘नोटिस पीरियड” में चल रही है.
ठाकरे ने कहा, ‘‘जिस तरह से आदर्श आचार संहिता निश्चित समय के लिए होती है उसी तरह सरकार भी नोटिस पीरियड पर है और जब यह समय खत्म होगा तो सभी को पता चल जाएगा.” उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कई महीने से हार्दिक शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे को श्रद्धांजलि देना चाहते थे और इसलिए वह मातोश्री आए थे. शिवसेना और हार्दिक न्याय के लिए लड़ाई में एकजुट हैं.” पटेल ने कहा कि महाराष्ट्र योद्धाओं की भूमि है और वर्तमान संघर्ष सामाजिक बदलाव के लिए और लोगों को न्याय देने के लिए है.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा बाला साहब के विचारों से प्रेरित रहा हूं. उनके विचार युवकों के लिए प्रेरणादायी हैं. चाहे गुजराती हों या मराठी, सभी मेरे दोस्त हैं. किसी से मुलाकात राजनीतिक मुद्दा नहीं बन सकता.”