17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका ने आतंकवादी मसूद अहजर के खिलाफ लाया प्रस्ताव, चीन ने अटकाया रोड़ा

नयी दिल्ली :अमेरिकाने आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अर्जी दी है. वहीं, चीन ने एक बार फिर पाकिस्तान के इस आतंकवादी मसूद अजहर कोप्रतिबंंधित करनेकी विश्वबिरादरी के प्रयास में रोड़ा अटकाने की कोशिश की है और विरोध जताया है.चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा […]

नयी दिल्ली :अमेरिकाने आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अर्जी दी है. वहीं, चीन ने एक बार फिर पाकिस्तान के इस आतंकवादी मसूद अजहर कोप्रतिबंंधित करनेकी विश्वबिरादरी के प्रयास में रोड़ा अटकाने की कोशिश की है और विरोध जताया है.चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जैश चीफ को बैन करने के प्रस्ताव का विरोध जताते हुए पाकिस्तान को एकप्रकार से मदद करने का प्रयास किया है.

पिछले साल जब भारत ने आतंकवादी अजहर कोप्रतिबंधित करनेकी मांग उठायी थी. उस समयलाये गये प्रस्ताव का चीन ने तकनीकी आधार काहवाला देेकर रोड़ा अटकाया था. भारत का आरोप रहा है कि अजहर विभिन्न आतंकी गतिविधियों में संलग्न रहा है और उसने पिछले साल पठानकोट एयरबेस पर भी हमले की साजीश रची थी. उस पर अल कायदा से संबंद्ध होने केभी आरोप हैं.

आतंकी अजहर का संगठनजैश ए मोहम्मद संयुक्तराष्ट्र सुरक्षा परिषद के द्वारा प्रतिबंधित है, लेकिन उस पर प्रतिबंध नहीं है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकासस्वरूप ने कहा है कि हमें यह जानकारी है कि चीन ने अमेरिका द्वारा लाये गये प्रस्ताव में रोड़ा अटकाया है. उन्होंने कहा है कि हमने इस मुद्दे को चीन सरकार के समक्ष उठाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें