19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AIADMK में ”दंगल” जारी, अभी तमिलनाडु नहीं जायेंगे राज्यपाल सी विद्यासागर राव

मुंबई/चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री पद पर एआईएडीएमके महासचिव शशिकला की ताजपोशी से पहले पार्टी में बड़ा विवाद पैदा हो गया है. शशिकला के लिए अपने पद से इस्तीफा देने वाले ओ. पन्नीरसेल्वम अब बागी हो चुके हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि तमिलनाडु में व्याप्त राजनीतिक अनिश्चितता के बीच, महाराष्ट्र के राज्यपाल […]

मुंबई/चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री पद पर एआईएडीएमके महासचिव शशिकला की ताजपोशी से पहले पार्टी में बड़ा विवाद पैदा हो गया है. शशिकला के लिए अपने पद से इस्तीफा देने वाले ओ. पन्नीरसेल्वम अब बागी हो चुके हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि तमिलनाडु में व्याप्त राजनीतिक अनिश्चितता के बीच, महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने बुधवार को मुंबई में अपने प्रवास की अवधि बढा दी है. तमिलनाडु का भी प्रभार रखने वाले राज्यपाल ने इस बारे में कोई संकेत नहीं दिया है कि वह चेन्नई कब जाएंगे.

राजभवन के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि राज्यपाल की आज चेन्नई या दिल्ली जाने की कोई योजना है भी या नहीं.’ राजभवन के सूत्रों ने मंगलवार को कहा था कि राव एक या दो दिन में चेन्नई के लिए रवाना हो सकते हैं.

ओ पनीरसेल्वम द्वारा बीती रात को किए गए खुलासे के बाद से तमिलनाडु में राजनीतिक संकट गहरा गया. गत रात पनीरसेल्वम ने कहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया ताकि अन्नाद्रमुक की महासचिव वी के शशिकला के मुख्यमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त किया जा सके.

जे जयललिता के प्रमुख सहयोगी रहे पनीरसेल्वम ने अपनी मार्गदर्शक जयललिता के पांच दिसंबर को हुए निधन के बाद पार्टी में चल रहे घटनाक्रम पर पहली बार अपनी चुप्पी तोडी है. उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद वरिष्ठ मंत्रियों और उन्हें ‘कमजोर’ करने की कोशिश करने वाले नेताओं द्वारा उनका ‘अपमान’ किया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें