AIADMK MLA को अज्ञात जगह पर ले जाया गया, पार्टी MP राष्ट्रपति से करेंगे गवर्नर की शिकायत
चेन्नई : जयललिता के निधन के बाद एआइएडीएमके अब दो फाड़ होती नजर आ रही है और संगठन व सरकार पर कब्जे की जंग तेज हो गयी है. इस क्रम में वीके शशिकला समर्थक विधायक को अज्ञात जगह पर ले जाया गया है, ताकि वे पन्नीरसेल्वम गुट से प्रभावित नहीं हो सकें. साथ ही पार्टी […]
चेन्नई : जयललिता के निधन के बाद एआइएडीएमके अब दो फाड़ होती नजर आ रही है और संगठन व सरकार पर कब्जे की जंग तेज हो गयी है. इस क्रम में वीके शशिकला समर्थक विधायक को अज्ञात जगह पर ले जाया गया है, ताकि वे पन्नीरसेल्वम गुट से प्रभावित नहीं हो सकें. साथ ही पार्टी सांसद राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और यह शिकायत करेंगे कि राज्यपाल राज्य में नयी सरकार के गठन व शशिकला के शपथग्रहण में जानबूझकर विलंब कर रहे हैं. इस बीच, ओ पन्नीरसेल्वम और शशिकला के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ता अलग-अलग जुटने लगे हैं.आज बारी-बारी से पन्नीरसेल्वम व शशिकला ने प्रेस कान्फ्रेंस कर एक-दूसरे पर हमला बोला. शशिकला नेआज दिन में पार्टी मुख्यालय में विधायकों के साथ बैठक के बाद जहांपन्नीरसेल्वम कोविश्वासघातीव बागी बताते हुए सजा देने का एलान किया,वहीं इस एलान के कुछ घंटे बाद आइटी विंग के आर रामाचंद्रन को पद से हटादिया. रामचंद्रन ने कहा, मैंने पन्नीरसेल्वम का समर्थन किया था, इसलिए मुझे पद से हटा दिया गया. अम्मा ने मुझे कामदिया था और शशिकला ने हटा दिया.शशिकला ने उनकी जगह वीवीआर राज सत्यन को आइटी विभाग कासचिवनियुक्त किया.
Tamil Nadu: VK Sasikala's supporters outside Poes Garden in Chennai, wearing t-shirts with Sasikala & Jayalalithaa's photos. pic.twitter.com/ADKAi9NLQh
— ANI (@ANI) February 8, 2017
Tamil Nadu: #OPannerselvam surrounded with supporters outside his residence in Chennai pic.twitter.com/v1w3XAHJ6r
— ANI (@ANI) February 8, 2017