16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फंड पर पन्नीरसेल्वम ने लगाया लगाम, बैंको से कहा- किसी अन्य को पार्टी के खातों को संचालित नहीं करने दें

चेन्नई : तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम के अन्नाद्रमुक की महासचिव वीके शशिकला के खिलाफ बगावत के बाद राज्य में सियासी हालात गंभीर हो गये हैं. वहीं बतौर मुख्यमंत्री शशिकला के शपथ ग्रहण पर असमंजस अभी भी कायम है. इसी बीच पनीरसेल्वम ने पार्टी फंड पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है. पनीरसेल्वम ने […]

चेन्नई : तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम के अन्नाद्रमुक की महासचिव वीके शशिकला के खिलाफ बगावत के बाद राज्य में सियासी हालात गंभीर हो गये हैं. वहीं बतौर मुख्यमंत्री शशिकला के शपथ ग्रहण पर असमंजस अभी भी कायम है. इसी बीच पनीरसेल्वम ने पार्टी फंड पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है.

पनीरसेल्वम ने बुधवार को इस बात पर जोर दिया कि वह अभी भी अन्नाद्रमुक कोषाध्यक्ष हैं. पनीरसेल्वम ने यहां स्थित दो बैंकों को पत्र लिखकर कहा कि वे किसी अन्य को पार्टी के खातों को संचालित नहीं करने दें. पनीरसेल्वम ने यहां मैलापोर क्षेत्र स्थित दोनों बैंकों को लिखे अलग-अलग पत्रों में कहा कि पार्टी के प्रासंगिक नियम के तहत वह अभी भी अन्नाद्रमुक के कोषाध्यक्ष हैं. पत्र करुर व्यासा बैंक और बैंक आफ इंडिया के मुख्य प्रबंधकों को संबोधित किया गया था. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी संविधान का नियम 20 कहता है कि पार्टी महासचिव पार्टी के प्राथमिक सदस्यों द्वारा चुना जाएगा.

उन्होंने पत्र में लिखा है कि जयललिता की निधन के बाद खाली हुआ अन्नाद्रमुक महासचिव का पद अभी भी खाली है क्योंकि उपरोक्त पद के लिए चयन पार्टी संविधान के नियम 20, उपखंड दो के तहत अभी होना बाकी है. पनीरसेल्वम ने कहा कि पार्टी महासचिव द्वारा नामित पदाधिकारी जैसे केंद्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य, उप महासचिव, कोषाध्यक्ष और पार्टी मुख्यालय सचिव तब तक पद पर बने रहेंगे जब तक कि एक नया महासचिव प्रासंगिक नियमों एवं उप नियमों के तहत नहीं चुन लिया जाता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें