तमिलनाडु पॉलिटिकल ड्रामा : शशिकला ने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया
चेन्नई : तमिलनाडुमेंजारीराजनीतिकउठापठकके बीच राज्यपाल सी विद्यासागर राव आज दोपहर बाद चेन्नईपहुंचे. उनके सामने आज अन्नाद्रमुक के दोनों धड़े पन्नीरसेल्वम गुट व शशिकला गुट सरकार के लिए अपना-अपना दावा पेश किया है. राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने शशिकला से पहले कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम को मुलाकात के लिए बुलाया.राज्यपाल से मिलने कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम […]
चेन्नई : तमिलनाडुमेंजारीराजनीतिकउठापठकके बीच राज्यपाल सी विद्यासागर राव आज दोपहर बाद चेन्नईपहुंचे. उनके सामने आज अन्नाद्रमुक के दोनों धड़े पन्नीरसेल्वम गुट व शशिकला गुट सरकार के लिए अपना-अपना दावा पेश किया है. राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने शशिकला से पहले कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम को मुलाकात के लिए बुलाया.राज्यपाल से मिलने कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम राजभवन शाम पौने पांच बजे पहुंचे.शामकरीब साढ़े पांच बजे गवर्नरविद्यासागरराव से मिलकरराजभवन से बाहर निकलने के बाद ओ पन्नीरसेल्वम गुड न्यूज मिलने की बात कह कर सीधेअपने आवास पहुंचे और वहीं उन्होंने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राज्य केमौजूदा राजनीतिक हालात से उन्होंनेराज्यपाल को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि धर्म की जीत होगी. पन्नीरसेल्वम केबादशाम साढ़े सात बजेवीकेशशिकला कोमुलाकातकेलिएबुलायागयाहै.
#WATCH: #Sasikala pays tribute at Jayalalithaa's memorial at Chennai's Marina Beach, brings with her letter of support claiming majority pic.twitter.com/Lndz82OJCN
— ANI (@ANI) February 9, 2017
शाम साढ़े सात बजे राज्यपाल से मिलने से पहलेशशिकला मैरीना बीच परजयललिताकी समाधि पर पहुंची. शशिकला के साथ भारी संख्या में उनके समर्थक भी मैरीना बीच पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी दिवंगत नेता जयललिता को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें याद करते हुए आशीर्वाद लिया.मैरीना बीच से शशिकला सीधे राजभवनगवर्नर विद्यासागर राव से मिलने पहुंचीं.शशिकला की राज्यपालके साथ मुलाकातके दौरान उनके साथ पांचवरिष्ठ अन्नाद्रमुक नेताओं काएक प्रतिनिधमंडल भी था. यह मुलाकात 40 मिनट तक चली.इस बीच अन्नाद्रमुकने बयान जारी करकहाहै किशशिकला ने राज्यपाल के समक्ष राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया.
Chennai: #VKSasikala reaches Raj Bhavan to meet Governor Vidyasagar Rao. pic.twitter.com/RdNkAIsmWI
— ANI (@ANI) February 9, 2017
#VKSasikala visits Jayalalithaa's memorial at Chennai's Marina Beach pic.twitter.com/vThRnJ621D
— ANI (@ANI) February 9, 2017
Chennai: #OPannerselvam leaves Raj Bhavan after meeting Governor Vidyasagar Rao. pic.twitter.com/4y4aEFAkCj
— ANI (@ANI) February 9, 2017
दो रिसार्ट मेंबंधक जैसी स्थिति में हैं विधायक
शशिकला गुट ने 120 विधायकों को दो अलग-अलग रिसार्ट में रखा है औरकहा जा रहा है कि उनका मोबाइल जब्त कर लिया गया है. उन्हें टीवी भी देखने नहीं दिया जा रहा है, ताकि वे खबरों व राजनीतिक हलचल से कटे रहे. मरक्कनम के रिसार्ट में जहां 90 विधायकों को रखे जाने की सूचना है, वहीं पुन्थादलम के रिसार्ट में आज 30 विधायकों को रखे जाने की बात कही जा रही है. मोबाइल व टीवी सेट से वंचित रखे जाने से नाराज कुछविधायकों ने आज दिन में खाना भी नहीं खाया.चेन्नई में विधायक हॉस्टल के कमरे में ताला लटके हुए हैं.
प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप का आग्रह
शशिकलासमर्थक व लोकसभा उपाध्यक्ष एम थंबीदुरई नेअाज संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की अौर उनसे इस मामले को सुलझाने का आग्रह किया. उन्होंने पूरेमामले में प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की अपील की.
परेड कराने को तैयार
शशिकला के विश्वासपात्र तथा अन्नाद्रमुकसरकार के मंत्री के पांडियाराजन ने कहाहैकि हमें राज्यपाल सी विद्यासागर राव से शामसाढ़े सात बजे मुलाकात करने का वक्त दिया गया है. उन्होंने कहा है कि जरूरत पड़ने पर राज्यपाल से मुलाकात करने को सभी विधायक तैयार हैं. उधर, एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में अन्नाद्रमुक में नंबर दो की हैसियत रखने वाले ई मधुसूदन ने शशिकला का साथ छोड़ते हुए पन्नीरसेल्वम के पक्ष में समर्थन जताया है. उनके इस कदम से विधायकों का मन भी बदलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. ध्यान रहे कि सी विद्यासागर राव के महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं और तमिलनाडु का उनके पास अतिरिक्त प्रभार है.
Chennai: #OPannerselvam reaches Raj Bhavan to meet Governor Vidyasagar Rao. pic.twitter.com/LJd6jHTslB
— ANI (@ANI) February 9, 2017
#TamilNadu Political crisis: Governor Vidyasagar Rao has reached Raj Bhavan. pic.twitter.com/1i3KuJnr2O
— ANI (@ANI_news) February 9, 2017
style="font-size: small;">
पढ़े आज दोपहर से पहले के दस अहम डेवलपमेंट
डेवलपमेंट 1 : अन्नाद्रमुक के 134 विधायकों में 131 विधायकों के समर्थन का दावा शशिकला गुट ने किया है. उनके समर्थक विधायक राष्ट्रपति को संख्या बल दिखाने दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन राज्यपाल के चेन्नई पहुंचने की खबरों के बीच यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. हालांकिशशिकला के समर्थक सांसद रात में दिल्ली पहुंच गये. इनमें लोकसभा उपाध्यक्ष व सांसद एम थंबीदुरई भी शामिल हैं. उन्होंने ओ पन्नीरसेल्वम पर सवाल उठाया है.
डेवलपमेंट 2 : पन्नीरसेल्वम का दावा है कि उनके पास विधायकों का समर्थन है और हाउस में वे उसे साबित कर देंगे. उनके समर्थकराज्यसभा सांसद वी मैत्रियन ने शशिकला गुट पर विधायकों को बंधक बनाने का आरोप लगाया है. हालांकि शशिकला के धड़े ने इसे खारिज किया है. ध्यान रहे कि कल जब पन्नीरसेल्वम मीडिया को संबोधित करने आये थे तो उससे पहले मैत्रियन ने उनके साथ बैठक की थी और दोनों साथ-साथ मीडिया के सामने आये थे.
डेवलपमेंट 3 : पन्नीरसेल्वम ने बैंक को पत्र लिख कर कहा है कि वे अब भी अन्नाद्रमुक के कोषाध्यक्ष हैं. उन्होंने पत्र में लिखा है कि उनकी सहमति के बिना पार्टी के खाते से कोई लेन-देन नहीं होना चाहिए. मालूम हो कि मंगलवार रात पार्टी महासचिव शशिकला के उन्हें स्वयं के खिलाफ बयान देने के बाद कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया था और सदस्यता से भी हटाने की बात कही थी.
डेवलमपेंट 4 : पन्नीरसेल्वम ने कहा है कि वे कोई नयी पार्टी नहीं बनायेंगे और हमेशा अम्मा यानी जयललिता की राह पर चलेंगे. यह बातें उन्होंने अंगरेजी अखबार द हिंदू को दिये इंटरव्यू में कही है. उन्होंने कहा है कि वे अन्नाद्रमुक के ग्रासरूट वर्कर हैं. उन्होंने कहा है कि वे अंत तक अन्नाद्रमुक में ही रहेंगे और ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे पार्टी या सरकार की बदनामी हो.
डेवलपमेंट 5 : पन्नीरसेल्वम ने भले ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया हो और राज्यपाल ने उसे स्वीकार कर लिया हो, लेकिन राज्यपाल के निर्देश के अनुसार वे अब भी राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं. ऐसे में वे कुछ कार्यकारी आदेश पारित कर शशिकला के लिए मुश्किलें पैदा कर रहे हैं. उन्होंने जयललिता के स्वास्थ्य बिगड़ने से लेकर मृत्यु होने तक की परिस्थिति की जांच के लिए एक न्यायाधीश के नेतृत्व में आयोग बना दिया है. वहीं, अब उन्होंने सलाह दी है कि पोएस गार्डन स्थित अम्मा के आवास को मेमोरियल बना दिया जाना चाहिए.
डेवलपमेंट 6 : तमिलनाडु के राज्यपाल ने राज्य के पूर्व मुख्यसचिव के गनेडशिकन व अदुल आनंद का निलंबन रद्द कर दिया है. राज्य में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच यह अहम निर्णय है.
डेवलपमेंट 7 : भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा है कि तमिलनाडु के राज्यपाल का व्यवहार खेदजनक है. कांग्रेस उन पर हमला नहीं कर रही है, संभव है वे उनसे प्रेरित हों. उन्होंने कहा कि वे मुंबई चले गये, संकट तमिलनाडु में हैं और वे वहां के भी राज्यपाल हैं.
डेवलपमेंट 8 : चेन्नई में आज सुबह मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के आवास की ओर जाने वाले सारे मार्गों को अवरुद्ध कर दिया गया है व सुरक्षाकेपुख्ता इंतजाम हैं. यह तात्कालिक व्यवस्था है. पन्नीरसेल्वम के खुले तौर पर समर्थक माने जाने वाले पांच विधायक में से एक वीसी अरयुकुट्टी ने आज उनके आवास पर उनसे मुलाकात की. इनसे पहले डीजीपी टीके राजेंद्रण व मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथन मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बाहर आये.
डेवलपमेंट 9 : कल शशिकला ने पन्नीरसेल्वम समर्थक पार्टी के आइटी विंग के संयुक्त सचिव सत्यन राजन को पद से हटा दिया था और उनकी जगह अपने आदमी को पद पर बैठाया था. अब वे सोशल मीडिया पर पन्नीरसेल्वम के समर्थन में खुला अभियान चला रहे हैं. उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में 132 अन्नाद्रमुक विधायकों का नाम, निर्वाचन क्षेत्र व फोन नंबर शेयर किया है और लोगों से अपील की है कि वे पन्नीरसेल्वम के निर्णय को सही मानते हैं तो इनके पास उनके लिए समर्थन जतायें. राजन ने दावा किया है कि उनके द्वारा बनाये गये लिंक के साथ तीन घंटे में पांच लाख लोग इंगेज हुए.
Chennai: #OPannerselvam leaves Raj Bhavan after meeting Governor Vidyasagar Rao. pic.twitter.com/4y4aEFAkCj
— ANI (@ANI) February 9, 2017
डेवलपमेंट 10 : अन्नाद्रमुक के 125 विधायकों को बुधवार रात चेन्नई से 120 किलोमीटर दूर स्थित मरक्कनम के एकलक्जरी रिसार्ट में रखा गया है.वेआज भी वहीं हैं. वहीं, एक दर्जन सांसद राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से मिलने के लिए दिल्ली रवाना हो गये. वे उनके समक्ष अपनी मांग रखेंगे.