रेनकोट विवाद में कूदी शिवसेना, उद्धव ठाकरे ने कहा- ‘मोदी सरकार ने बिना पानी के देश को नहला दिया’

मुंबई: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर पीएम मोदी के रेनकोट वाले बयान को लेकर जहां कांग्रेस गुस्से में हैं, वहीं अब इस विवाद में शिवसेना भी कूद गई है. मोदी के बयान की आलोचना करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि पीएम मोदी ने तो बिना पानी के ही देश को नहला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 7:49 AM

मुंबई: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर पीएम मोदी के रेनकोट वाले बयान को लेकर जहां कांग्रेस गुस्से में हैं, वहीं अब इस विवाद में शिवसेना भी कूद गई है. मोदी के बयान की आलोचना करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि पीएम मोदी ने तो बिना पानी के ही देश को नहला दिया है.

पीएम नरेंद्र मोदी के इस बयान से राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. कांग्रेस ने जहां पूरे बजट सत्र में पीएम मोदी का बहिष्कार करने की ठान ली है, वहीं उद्धव ठाकरे ने कहा कि मोदी को लगा कि मनमोहन सिंह को रेनकोट पहन कर नहाने की कला है, लेकिन आपने तो बिना पानी के देश को नहलाने का काम किया है, उसका क्या ?’’

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर निशाना साधा हो. बीएमसी चुनाव में गठबंधन टूटने के बाद शिवसेना की ओर से ऐसे बयान लगभग रोज आ रहे हैं.

इधर, कांग्रेस ने भी पीएम मोदी के इस बयान को हथियार बना कर मोदी पर हमला तेज़ कर दिया है, वहीं भाजपा अब बचाव की मुद्रा में है.

यहां बताते चलें कि इस पूरे विवाद की शुरुआत राज्यसभा में हुई थी. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर रेनकोट वाले बयान से तंज कसा जिसके बाद विवाद बढ़ गया. पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को घेरते हुए कहा था, कि बाथरूम में रेन कोट पहनकर नहाना ये कला तो डॉक्टर साहब ही का पता है और कोई नहीं जानता.

Next Article

Exit mobile version