नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की बिगड़ती कानून व्यवस्था और खास तौर पर बच्चों के लापता होने की बढ़ती घटनाओं के संबंध में चिंता व्यक्त करते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष डॉक्टर हर्षवर्धन ने उपराज्यपाल नजीब जंग को आज पत्र लिखा.
उपराज्यपाल को लिखे पत्र में हर्षवर्धन ने अपहरण और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध को नियंत्रित करने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है. संसद में एक प्रश्त के उत्तर में दिए गए आकंड़ों का हवाला देते हुए हर्षवर्धन ने लिखा है कि दिल्ली में 2011 में 5,111, 2012 में 5,284 और 2013 में 725 बच्चे लापता हुए हैं.
राज्य भाजपा प्रमुख ने प्रेस में जारी बयान में कहा, ‘यह आकंड़ा उन लापता बच्चों का है जिन मामलो में प्राथमिकी दर्ज हुई है. यदि इस आंकड़े में उन मामलों को भी जोड़ लिया जाए जिनकी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है तो यह संख्या चौंकाने वाली होगी. राजधानी में लापता बच्चों की संख्या राष्ट्रीय औसत का आठ प्रतिशत है.’’ भाजपा लगातार बच्चों के लापता होने, महिलाओं की तस्करी, वेश्यावृति और मादक पदार्थों के सेवन जैसे मामलों को नियंत्रित करने के लिए आवाज उठाती रही है और उसने इस संबंध में कई बार मुख्यमंत्री और पुलिस आयुक्त से शिकायत भी की है.उन्होंने कहा कि इस संबंध में ताजा उदाहरण वह अफ्रीकी महिलाएं हैं जिन्हें नौकरी देने के नाम पर दिल्ली लाया गया और वेश्यावृति में धकेल दिया गया.

