इलाज के लिए शनिवार को भारत पहुंचेगी दुनिया की सबसे वजनी महिला

मुंबई : दुनिया की सबसे मोटी महिला कल शनिवार को भारत इलाज के लिए आयेंगी. मिस्त्र की रहने वाली इमान का वजन 500 किलोग्राम है. मुंबई के डॉक्टर मफी लकड़ावाला उनका इलाज करेंगे. बताया जा रहा है कि लकड़ावाला के साथ डॉक्टरों की टीम होगी. डॉक्टरों ने बताया कि इमान के शरीर में जरूरत से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 8:59 PM

मुंबई : दुनिया की सबसे मोटी महिला कल शनिवार को भारत इलाज के लिए आयेंगी. मिस्त्र की रहने वाली इमान का वजन 500 किलोग्राम है. मुंबई के डॉक्टर मफी लकड़ावाला उनका इलाज करेंगे. बताया जा रहा है कि लकड़ावाला के साथ डॉक्टरों की टीम होगी. डॉक्टरों ने बताया कि इमान के शरीर में जरूरत से ज्यादा पानी जमा हो गया है. इस वजह से महिला का वजन बढ़ रहा है.

कल इमान को विशेष विमान से मुंबई लाया जायेगा. वह 25 साल से घर से बाहर नहीं निकली हैं. डॉक्टर लकड़ावाला ने बताया कि उन्हें एयरपोर्ट से अस्पताल तक लाने के लिए ट्रक में उपकरण लगाये गये हैं. इसके पीछे एक एम्बुलेंस और आगे पुलिस की गाड़ी चलेगी. आपकों बता दें कि इमान ने भारत के विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की अपील की थी. सुषमा स्वराज ने उन्हें हरसंभव मदद करने का आश्वासान दिया.
कौन है डॉक्टर मफी लकड़ावाला
डाक्टर लकड़ावाला देश के सबसे बड़े ऑबेसिटी विशेषज्ञ के रूप में गिने जाते है. मुंबई में वे सेंटर फॉर ऑबेसिटी व डाइजिस्टिव सर्जरी नामक अस्पताल के संस्थापक हैं. उन्होंने देश के कई जाने- माने लोगों की सर्जरी की है. इनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल है. लकड़ावाला ने इससे पहले 285 किलोग्राम वजनी एक इंसान का ऑपरेशन किया था.

Next Article

Exit mobile version