Loading election data...

500 किलो की इमान , 25 साल से घर से बाहर नहीं निकलीं, आज इलाज के लिए मुंबई पहुंचीं

मुबंई : दुनिया की सबसे ज्यादा वजन वाली महिलाओं में से एक मिस्र की 36 वर्षीय एमन अहमद वजन घटाने का इलाज कराने के लिए आज यहां पहुंच गयीं.मिस्र के एक विमान से भारत आने वाली एमन करीब चार बजे मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरीं.उनका इलाज करने वाले चिकित्सकों ने कहा कि सर्जरी से पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2017 9:15 AM

मुबंई : दुनिया की सबसे ज्यादा वजन वाली महिलाओं में से एक मिस्र की 36 वर्षीय एमन अहमद वजन घटाने का इलाज कराने के लिए आज यहां पहुंच गयीं.मिस्र के एक विमान से भारत आने वाली एमन करीब चार बजे मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरीं.उनका इलाज करने वाले चिकित्सकों ने कहा कि सर्जरी से पहले एमन करीब एक महीने तक निगरानी में रहेगी. वह 25 वर्षों से अपने घर से बाहर नहीं निकली हैं.

दुनिया की सबसे मोटी महिलाओं में से एक एमन अभी मुंबई के बेरिएट्रिक सर्जन मुफ्फाजल लकड़ावाला और उनकी टीम की देखरेख में है.लकड़ावाला के एक सहायक ने बताया कि वे एमन का करीब तीन महीने से इलाज कर रहे हैं और उन्होंने मिस्र के अलेक्जेंड्रिया शहर से घर के बिस्तर पर ही लेटे रहने को मजबूर एमन को लाने के लिए सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाये.

डॉक्टरों ने कहा, ‘‘एमन के स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं को देखते हुए उसे मुंबई लाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था.’ मुंबई के सैफी अस्पताल के बेरिएट्रिक सर्जरी विभाग की प्रमुख और सेन्टर ऑफ ओबेसिटी एंड डाइजेस्टिव सर्जरी में एडवांस्ड लैप्रोस्कोपिक एंड बेरिएट्रिक सर्जन अर्पणा गोविल भास्कर और गंभीर और गहन चिकित्सा विभाग के सीनियर इनटेंसिविस्ट कमलेश बोहरा, एमन के साथ थे

कौन है डॉक्टर लकड़ावाला
डाक्टर लकड़ावाला देश के सबसे बड़े ऑबेसिटी विशेषज्ञ के रूप में गिने जाते है. मुंबई में वे सेंटर फॉर ऑबेसिटी व डाइजिस्टिव सर्जरी नामक अस्पताल के संस्थापक हैं. उन्होंने देश के कई जाने- माने लोगों की सर्जरी की है. इनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल है. लकड़ावाला ने इससे पहले 285 किलोग्राम वजनी एक इंसान का ऑपरेशन किया था.

Next Article

Exit mobile version