केरल : बंदरों से परेशान होकर महिला ने एसिड पीकर जान दी

वेल्लारादा : केरल में वेल्लारादा के पहाडी क्षेत्र में बंदरों से परेशान होकर 52 वर्षीय एक विधवा महिला ने अपने घर में एसिड पीकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार की है. पुष्पलता एक दिहाडी मजदूर थी और वह अपने बेटे और बेटी के साथ तिरवनंतपुरम जिले के वेल्लारादा में पहाडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2017 2:59 PM

वेल्लारादा : केरल में वेल्लारादा के पहाडी क्षेत्र में बंदरों से परेशान होकर 52 वर्षीय एक विधवा महिला ने अपने घर में एसिड पीकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार की है. पुष्पलता एक दिहाडी मजदूर थी और वह अपने बेटे और बेटी के साथ तिरवनंतपुरम जिले के वेल्लारादा में पहाडी क्षेत्र में अपने एक छोटे घर में रह रही थी. पुलिस ने बताया कि महिला ने एक वर्ष पहले अपने पति को खो दिया था और वह अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए छोट-मोटे काम पर निर्भर थी.

महिला और उसका परिवार बंदरों के एक समूह की वजह से लगातार परेशान थाा. बंदरों का समूह उनका पकाया भोजन लेकर भाग जाता था, उनके घरेलू सामान और कपड तितर-बितर कर देता था और उनकी फसल को भी नुकसान पहुंचाता था. पुलिस ने बताया कि महिला के बेटे ने अपने बयान में बताया कि उसकी मां ने बंदरों से परेशान होकर इतना बडा कदम उठाया. बंदरों से परेशान होकर महिला के पडोसी इस क्षेत्र से दूसरी जगह चले गये थे

Next Article

Exit mobile version