Loading election data...

बाल ठाकरे का बेटा होना ही मुझे बॉस बनाता है, भाजपा को भी मानना होगा : उद्धव

मुंबई : बृहन्मुंबई नगर निगम चुनावों के लिए भाजपा और शिवसेना में गठबंधन नहीं होने से दोनों दलों के बीच बढ़ती तल्खियों के बीच शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि दिवंगत बाल ठाकरे का बेटा होने के नाते वहीं बॉस हैं और यह बात भाजपा को भी स्वीकार करनी होगी. शिवसेना के मुखपत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2017 6:58 PM

मुंबई : बृहन्मुंबई नगर निगम चुनावों के लिए भाजपा और शिवसेना में गठबंधन नहीं होने से दोनों दलों के बीच बढ़ती तल्खियों के बीच शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि दिवंगत बाल ठाकरे का बेटा होने के नाते वहीं बॉस हैं और यह बात भाजपा को भी स्वीकार करनी होगी. शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित साक्षात्कार में उद्धव ने कहा, ‘‘… हां, मैं हूं.

दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो बाला साहब ठाकरे का बेटा होने के नाते मैं निश्चित रुप से बॉस हूं. यहां तक कि उन्हें (भाजपा) स्वीकार करना होगा कि मैं बॉस हूं क्योंकि मैं एक शक्तिशाली संगठन का प्रमुख भी हूं. लेकिन ये लोग (भाजपा नेता) सिर्फ आरोप लगाते हैं जिनका कोई महत्व नहीं है.’ उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में भाजपा नीत सरकार और केंद्र सरकार, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों में शिवसेना का साथ देने के बजाए केवल इसकी टांग खींचते हैं.

उद्धव ने कहा, ‘‘यह सब राजनीतिक मंशा के साथ किया जाता है. अगर वे हर समय हमारी टांग खिंचाई बंद कर दें तो यह हमारे लिए बड़ा समर्थन होगा.’ महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनावों में भाजपा और शिवसेना के बीच गठबंधन टूटने के बाद राज्य और केंद्र सरकारों में साझीदार होने के बावजूद दोनों दलों के संबंधों में काफी दूरी आई है. ठाकरे ने कहा कि मुंबई के तट पर बनाया जाने वाला मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक तब तक शुरू नहीं होगा जब तक केंद्र तटीय सड़क परियोजना के लिए आवश्यक मंजूरी नहीं देता है.

Next Article

Exit mobile version