तीन और सांसद पनीरसेल्वम के समर्थन में, शशिकला के लिए खतरे की घंटी
चेन्नई :पनीरसेल्वम के समर्थन में अन्नाद्रमुक के नेताओं की संख्या बढ़ती जा रही है. शशिकला ने जहां मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए रिजार्ट में विधायकों को ठहराया है. वहीं पार्टी के अंदर बड़े नेता एक -एक करके पनीरसेल्वम के गुट में शामिल हो रहे हैं. शनिवार को शिक्षा मंत्री के […]
चेन्नई :पनीरसेल्वम के समर्थन में अन्नाद्रमुक के नेताओं की संख्या बढ़ती जा रही है. शशिकला ने जहां मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए रिजार्ट में विधायकों को ठहराया है. वहीं पार्टी के अंदर बड़े नेता एक -एक करके पनीरसेल्वम के गुट में शामिल हो रहे हैं. शनिवार को शिक्षा मंत्री के पंडराजन और पार्टी के प्रवक्ता सी पूनियन ने पनीरसेल्वम के समर्थन की घोषणा की. वहीं आज रविवार की सुबह होते ही कई अन्य कद्दावर नेता पनीर के गुट में शामिल हो गये. वेल्लोर से एमपी सेंगुट्वन और थोडाकुड्डी के सांसद जयसिंह भी पनीरसेल्वम के समर्थन में उतरे. पेरंबलूर से सांसद आर. पी. मरतराजा भी पनीरसेल्वम खेमे में शामिल हो गये है. पनीरसेल्वम को समर्थन देने वालों में एमजी रामचंद्रन के रिश्तेदार दिलीप रामचंद्रन और रामचंद्रन की पत्नी जानकी भी शामिल है.
इससे घबरायी शशिकला ने परोक्ष चेतावनी दी कि मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण नहीं होने पर अब धैर्य जवाब दे रहा है. निष्पक्षता एवं लोकतंत्र में अपने विश्वास के चलते हमने सब्र किया है. हमारे अंदर एक सीमा तक ही सब्र हो सकता है, उसके बाद तो हम तय करेंगे कि हम क्या करेंगे. उन्होंने रविवार को प्रदर्शन करने की भी धमकी दी है. इस बीच, पुलिस ने राजधानी चेन्नई में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. इससे पहले, शशिकला ने राज्यपाल सी विद्यासागर राव को पत्र लिख कर उन्हें यथाशीघ्र मुख्यमंत्री की शपथ दिलाने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि वह उनके सामने अपने समर्थक विधायकों की परेड कराने को भी तैयार हैं. उन्होंने अन्नाद्रमुक विधायक दल की नेता चुने जाने के प्रस्ताव की प्रति भी उन्हें सौंपी.
उन्होंने कहा था कि उन्हें यकीन है कि राज्यपाल संविधान, लोकतंत्र की संप्रभुता एवं तमिलनाडु के हितों की रक्षा के लिए तत्काल कदम उठायेंगे. नेताओं के साथ छोड़ने से विचलित शशिकला विधायकों को पाला बदलने से रोकने के प्रयास के तहत देर शाम महाबलिपुरम के नजदीक गोल्डन बे बीच रिजॉर्ट पहुंच कर विधायकों से मुलाकात की और अगली रणनीति पर चर्चा की. इसी रिजॉर्ट में अन्नाद्रमुक के विधायक ठहरे हुए हैं. विधायकों के साथ शशिकला की भेंट के बाद पार्टी के अध्यक्ष मंडल के अध्यक्ष केए सेंगोट्टैयन ने कहा कि विधायकों ने उनके मुख्यमंत्री बनने तक उनका समर्थन करने का संकल्प लिया है. हमलोग राज्यपाल की ओर से निमंत्रण का इंतजार कर रहे हैं.
शशिकला ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी, परेड के लिए मांगा समय
राज्यपाल से मिले सुब्रमण्यन स्वामी
भाजपा नेता और राज्यसभा सासद सुब्रमण्यन ने राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य के मौजूदा सियासी हालात पर चर्चा की. वहीं, रामदास की अगुआईवाली पीएमके और भाकपा ने शनिवार को कहा कि तमिलनाडु में वर्तमान राजनीतिक संकट का हल ढूढ़ा जाना चाहिए, क्योकि प्रशासन थम गया है. रामदास ने कहा कि राज्यपाल राव के फैसला नहीं ले पाने की वजह से राजनीतिक संकट पैदा हो गया है. फलस्वरूप प्रशासन थम गया है.
वेदा निलयम को स्मारक बनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान
दिवंगत जयललिता के पोयस गार्डन स्थित आवास ‘वेदा निलयम’ को स्मारक में तब्दील करने के लिए कार्यवाहक मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम ने शनिवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया. उन्होंने लोगों से अपील की कि इस हस्ताक्षर अभियान को आगे बढ़ाएं और बड़ी संख्या में इसमें भागीदारी करें, ताकि पोयस गार्डन के ऐतिहासिक ‘वेदा निलयम’ आवास को स्मारक बनाया जा सके.