देहरादून: उत्तराखंड के रुद्रपयाग जिले में एक बार फिर शनिवार रात आये भूकंप के झटकों से लोग सहम गए. देर रात करीब 10 बजकर 51 मिनट पर महसूस किये गए भूंकप के झटकों की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई. आपको बता दें कि सप्ताह भर से कम समय में रुद्रप्रयाग जिले में तीन भूकंप आ चुके हैं.
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई. भूकंप रात के 10 बजकर 51 मिनट पर आया और इसकी गहरायी जमीन में पांच किलोमीटर नीचे थी. भूकंप से जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई जानकारी नहीं है. रुद्रप्रयाग में छह और सात फरवरी को क्रमश: 5.8 और 3.6 की तीव्रता का भूकंप आया था.
वहीं त्रिपुरा के धलाई में रात के 11 बजकर 42 मिनट पर एक दूसरे भूकंप का झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई.