दिल्ली : ओला और उबर कैब के ड्राइवर हड़ताल पर, लोग परेशान
नयी दिल्ली : मोबाइल एप आधारित ओला और उबर कैब के ड्राइवर देश की राजधानी दिल्ली में हड़ताल पर हैं जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. दोनों ही कंपनियों के ड्राइवर जंतर-मंतर धरना दे रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्राइवर कंपनी द्वारा उन्हें कम किराया दिये जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार […]
नयी दिल्ली : मोबाइल एप आधारित ओला और उबर कैब के ड्राइवर देश की राजधानी दिल्ली में हड़ताल पर हैं जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. दोनों ही कंपनियों के ड्राइवर जंतर-मंतर धरना दे रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्राइवर कंपनी द्वारा उन्हें कम किराया दिये जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार से हड़ताल पर हैं.
ड्राइवरों का कहना है कि उन्हें हर राइड पर प्रति किलोमीटर सिर्फ 6 रुपये का ही भुगतान कंपनी की ओर से किया जा रहा है. ड्राइवरों की मांग है कि उन्हें सरकार की ओर से मंजूर की गई दरों के मुताबिक ही किराये का भुगतान होना चाहिए.
ड्राइवरों ने कहा कि कंपनी ने हमें एक लाख रुपये महीने तक की कमाई होने की बात कही थी, लेकिन किराये की घटती दरों के चलते हालत यह है कि हम अपने परिवार का पेट पालने में असमर्थ हैं. हमारी मांग है कि सरकार की ओर से तय 21 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से हमें किराये का भुगतान किया जाना चाहिए.
ड्राइवरों ने कहा कि पहले कंपनी ने अपनी स्कीम के तहत हमें कार दिलवा दी और अब लगातार इनकी संख्या बढ़ाते जा रहे हैं जिससे हमें परेशानी हो रही है. हमें अपनी गाड़ियों की मासिक किस्तों को चुकाने में भी दिक्कत आ रही है.