11 मार्च को अभूतपूर्व नतीजे आयेंगे और कांग्रेस हो जायेगी भूतपूर्व : नरेंद्र मोदी
श्रीनगर : उत्तराखंड के श्रीनगर में आयोजित एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 11 मार्च को अभूतपूर्व नतीजे आयेंगे और 12 मार्च को कांग्रेस हो जायेगी भूतपूर्व. नरेंद्र मोदी ने कहा कि यही कांग्रेस सरकार थी जो उत्तराखंड के अलग राज्य बनने का विरोध किया […]
श्रीनगर : उत्तराखंड के श्रीनगर में आयोजित एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 11 मार्च को अभूतपूर्व नतीजे आयेंगे और 12 मार्च को कांग्रेस हो जायेगी भूतपूर्व. नरेंद्र मोदी ने कहा कि यही कांग्रेस सरकार थी जो उत्तराखंड के अलग राज्य बनने का विरोध किया था. उत्तराखंड में पर्यटन के संभावनाओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहाहर कोई उत्तराखंड आना चाहता है, हर कोई चार धाम यात्रा करना चाहता है.हम उत्तराखंड को ऐसा बना देंगे कि सारा बॉलीवुड इसकी गलियों में शूटिंग करेगा.साहसिक पर्यटन (अडवेंचर) के लिए उत्तराखंड से बेहतर जगह कोई नहीं है
प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड की तुलना सिक्किम राज्य से करते हुए कहा कि सिक्किम से उत्तराखंड को सीखना चाहिए. कैसे एक छोटा पहाड़ी राज्य पर्यटन के क्षेत्र में देशभर में सबसे आगे है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 12 हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया है ताकि पहाड़ी इलाकों में बारहमासी सड़क बने.प्रधानमंत्री ने कहा कि रेलवे में भी केंद्र सरकार निवेश कर रही है.
पहाड़ी इलाकों में रेलवे का विस्तार का काम चल रहा है. जब रेलवे पटरियों का निर्माण होता है तो लोगों के लिए रोजगार पैदा होता है. स्टेशन के निर्माण के बाद व्यापार में वृद्धि होती है. पहाड़ी इलाकों से रोजी-रोटी के लिए युवाओं के पलायन का मुद्दा उठाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिस राज्य की धरती में पूरी दुनिया से लोगों को खींचने की ताकत है उस राज्य से लोग भागकर दूसरे जगहों पर रह रहे हैं. उन्होंने कहां कि पर्यटन के क्षेत्र में राज्य में अपार संभावनाएं हैय