“नाम शबाना “मेरे लिए बड़ी मुश्किल फिल्म थी : मनोज बाजपेयी
मुम्बई : मनोज बाजपेयी का कहना है कि अगली फिल्म ‘नाम शबाना’ में उनकी भूमिका अत्यंत मुश्किलभरी है क्योंकि उन्हें ढेरों डायलॉग सीखने पडे एवं यूं ही पेश करने पडे. ‘सत्या’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘अलीगढ’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय कर चुके 47 वर्षीय अभिनेता इस नई फिल्म में एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी का […]
मुम्बई : मनोज बाजपेयी का कहना है कि अगली फिल्म ‘नाम शबाना’ में उनकी भूमिका अत्यंत मुश्किलभरी है क्योंकि उन्हें ढेरों डायलॉग सीखने पडे एवं यूं ही पेश करने पडे. ‘सत्या’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘अलीगढ’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय कर चुके 47 वर्षीय अभिनेता इस नई फिल्म में एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं जिसमें तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में है.
बाजपेयी ने कहा, ‘‘कोई भी भूमिका आसान नहीं है. इस फिल्म में मुझे कई लाइनें बोलनी पडी. मैं नहीं समझता कि मैंने जितनी लाइनें बोली हैं, उसमें कोई भी यहां तक तापसी पन्नू भी मेरी बराबरी कर सकती है. ” उन्होंने मजाक में कहा, ‘‘यदि आप फिल्म में सभी की लाइनें जोड दें तो मेरी लाइनें उतनी बैठती है. मैं कोई शिकायत नहीं कर रहा. ” फिल्म का निर्देशन नीरज पंाडे और बाजपेयी मिलकर कर रहे हैं. फिल्म 31 मार्च को रिलीज होगी. उसमें अनुपम खेर, अक्षय कुमार भी हैं.