बच्चे की बलि चढ़ाने के आरोप में बाप- बेटी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर के नहेरी गांव में एक व्यक्ति और उसकी बेटी को एक चार वर्षीय बच्चे की बलि चढ़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आज बताया कि कल शाम उन्हें विशाल का शव मिला है, जिस पर नाखूनों के निशान और दूसरी चोटें हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों का […]
मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर के नहेरी गांव में एक व्यक्ति और उसकी बेटी को एक चार वर्षीय बच्चे की बलि चढ़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने आज बताया कि कल शाम उन्हें विशाल का शव मिला है, जिस पर नाखूनों के निशान और दूसरी चोटें हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों का आरोप है कि दोनों बाप- बेटी अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए जादू टोना किया करते थे.
उन्होंने बताया कि आरोपी नरेंदर (55) और उसकी बेटी जोशी (25) के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.