पीएम मोदी ने मांगा मंत्रियों से यात्राओं का ब्यौरा, आज जमा करना होगा जवाब

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट सहयोगियों से पिछले तीन महीने के दौरान की गयी यात्राओं का ब्योरा देने को कहा है. इस कवायद का उद्देश्य यह जानना है कि क्या इन मंत्रियों ने नोटबंदी और अन्य पहल को बढ़ावा दिया या नहीं. माना जाता है कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 10:03 AM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट सहयोगियों से पिछले तीन महीने के दौरान की गयी यात्राओं का ब्योरा देने को कहा है. इस कवायद का उद्देश्य यह जानना है कि क्या इन मंत्रियों ने नोटबंदी और अन्य पहल को बढ़ावा दिया या नहीं. माना जाता है कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्देश दिया है. इन मंत्रियों को सोमवार तक ब्योरा देने को कहा गया है.

ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को इस काम के लिए मंत्रालयों के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया है. सभी मंत्रियों को पिछले तीन महीने के दौरान उनकी शहर से बाहर की यात्रा के कार्यक्रमों का विवरण देने को कहा गया है. जो मंत्री यात्रा पर नहीं थे, तो उन्हें यह उल्लेख करना चाहिए कि यदि वे दिल्ली में थे, तो क्या वे कार्यालय गये. इस कवायद का उद्देश्य यह जानना भी है कि क्या वे कार्यालय के कार्य और क्षेत्र के दायित्वों के बीच संतुलन बिठा रहे हैं.

यहां उल्लेख कर दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सभी मंत्रियों को पिछले महीने ही निर्देश दिए थे कि वे सभी अपने क्षेत्रों में जाकर नोटबंदी और कैशलेस के फायदे बतायें और इसे सफल बनायें. पिछले कुछ समय से सरकार नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष के निशाने पर रही है, यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे जनता से संवाद करना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version