शिवसेना ने नरेंद्र मोदी पर किया हमला कहा- बंद होनी चाहिए बाथरूम छाप राजनीति

मुंबई : शिवसेना ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना की और उनके बाथरूम वाले बयान की निंदा की. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के माध्‍यम से कहा है कि बाथरूम छाप राजनीति बंद होनी चाहिए. इतना ही नहीं सामना के संपादकीय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा गया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 10:35 AM

मुंबई : शिवसेना ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना की और उनके बाथरूम वाले बयान की निंदा की. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के माध्‍यम से कहा है कि बाथरूम छाप राजनीति बंद होनी चाहिए. इतना ही नहीं सामना के संपादकीय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा गया है कि विरोधियों की कुंडलियां निकालने की धमकी देना उन्हें बंद करना चाहिए. राजनीतिक लोग एक दूसरे पर कीचड़ उछालने के स्थान पर अपने पद की गरिमा पर ध्‍यान दें.

सामना के संपादकीय में लिखा गया था कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार न्यूनतम स्तर का हो गया है. लोग एक दूसरे पर कीचड़ उछालने में लगे हुए हैं. इस कार्य में प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री दोनों ही शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सभा में कहा कि विरोधियों की कुंडलियां उनके हाथ में है यह चुनावी प्रचार प्रसार नहीं है. कुंडलियां निकालकर एक तरह से सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है.

सामना के लेख में महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी उल्लेख किया गया है और लिखा गया है कि मुख्‍यमंत्री विरोधियों की कुंडलियां निकालने की धमकियां वे लगातार देते रहते हैं. उनका कहना था कि सत्ताधारियों के हाथों में सभी की कुंडलियां होंगी.

सामना के संपादकीय में यह भी लिखा गया है कि यदि उत्तर प्रदेश महिलाओं के लिए ठीक नहीं है तो फिर सूबे में भाजपा के 70 सांसद हैं ऐसे में वे स्थितियां क्यों नहीं सुधारते ?

Next Article

Exit mobile version