पन्नीरसेल्वम पहुंचे सचिवालय, बोले अन्नाद्रमुक प्रवक्ता- अधिकतर विधायक शशिकला के साथ

चेन्नई : तमिलनाडु में कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम का समर्थन बढ़ रहा है, इससे शशिकला के बहुमत के दावे का गणित बिगड़ सकता है. इसी बीच आज पन्नीरसेल्वम सचिवालय पहुंचे और बैठक की. उनके पहुंचने की खबर के पहले ही वहां की सुरक्षा बढा दी गई. इधर आज राज्यपाल विद्यासागर राव को उनके जन्मदिन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 11:08 AM

चेन्नई : तमिलनाडु में कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम का समर्थन बढ़ रहा है, इससे शशिकला के बहुमत के दावे का गणित बिगड़ सकता है. इसी बीच आज पन्नीरसेल्वम सचिवालय पहुंचे और बैठक की. उनके पहुंचने की खबर के पहले ही वहां की सुरक्षा बढा दी गई. इधर आज राज्यपाल विद्यासागर राव को उनके जन्मदिन पर ओ. पन्नीरसेल्वम ने बधाई दी है. उन्होंने राव को 76वें जन्मदिन पर बधाई दी जिसके जवाब में राव ने उन्हें धन्यवाद कहा. राव को अन्नाद्रमुक महासचिव शशिकला ने भी बधाई दी.

उधर, तमिलनाडु में सरकार के गठन का कोई हल नजर न आने की मौजूदा स्थिति के बीच सत्ताधारी अन्नाद्रमुक ने कहा है कि उसके अधिकतर विधायकों का समर्थन महासचिव वी के शशिकला के प्रति है. इसके साथ ही अन्नाद्रमुक ने दावा किया कि आज राज्यपाल सी विद्यासागर राव द्वारा उन्हें ‘बुलाए जाने’ की संभावनाएं बहुत ‘ज्यादा’ हैं. पार्टी के प्रवक्ता वी चेल्वन ने कहा कि मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम के पास सात विधायकों का समर्थन था और इसलिए वे शक्ति परीक्षण की स्थिति में भी विधानसभा में अपना बहुमत साबित नहीं कर सकते.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, कि वह किसी के द्वारा दी गई किसी गलत जानकारी के आधार पर कहते हैं कि वह अपना बहुमत साबित कर सकते हैं. अन्नाद्रमुक के अधिकतर विधायक चिन्नम्मा (शशिकला) के साथ हैं और हम (शक्ति परीक्षण में) अपनी शक्ति साबित करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि शशिकला अन्नाद्रमुक के विधायी दल की चुनी गई नेता हैं और इसलिए राज्यपाल को उन्हें सरकार बनाने के लिए बुलाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि उनके द्वारा उन्हें :शशिकला को: बुलाए जाने की संभावना आज अधिक है.’

Next Article

Exit mobile version