यौन शोषण का आरोपी चिकित्सक गिरफ्तार

बालाघाट (मप्र) : कोतवाली पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने के आरोपी एक चिकित्सक को कल यहां विवाह मंडप से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार बालाघाट जिला चिकित्सालय में अस्थि रोग विशेषज्ञ के रुप में पदस्थ डॉ. धनेन्द्र गजभिए का 24 मई को जब विवाह हो रहा था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

बालाघाट (मप्र) : कोतवाली पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने के आरोपी एक चिकित्सक को कल यहां विवाह मंडप से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार बालाघाट जिला चिकित्सालय में अस्थि रोग विशेषज्ञ के रुप में पदस्थ डॉ. धनेन्द्र गजभिए का 24 मई को जब विवाह हो रहा था तो तभी नागपुर निवासी एक युवती की शिकायत पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

नागपुर निवासी इस युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि डॉ. गजभिए पिछले दो साल से शादी का झांसा देकर उसका देह शोषण कर रहे थे और जब वह उनसे शादी के लिए कहती तो वह टालमटोल कर देते.

कल जब युवती को पता चला कि वह किसी और लड़की से शादी कर रहे हैं तो उसने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने धारा 366 एवं 376 के तहत चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया.

युवती ने पुलिस को बताया कि डॉ धनेंद्र से उसकी मुलाकात मई 2011 में उस समय हुई थी जब वह उसकी सहेली को देखने नागपुर आये थे. वहां डॉ गजभिए ने उसका मोबाइल नंबर लिया और उसके बाद दोनों के बीच बातें होने लगीं तथा बाद में उन्होंने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा. शादी के प्रस्ताव के बाद वह अपने भाई और भाभी के साथ बालाघाट आई तथा डॉक्टर के परिजनों से मिली.

युवती ने कहा कि शादी की बात तय होने के बाद भाई और भाभी तो लौट गये और वह बालाघाट में ही रुक गयी जहां डॉ गजभिए ने उसके साथ शरीरिक संबंध बनाये और शीघ्र ही शादी करने का झांसा देकर उससे संबंध बनाते रहे.

Next Article

Exit mobile version