कौन हैं विधायक दल के नये नेता पलानीसामी ?

चेन्नई :सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद तमिलनाडु की सियासी संकट ने दिलचस्प मोड़ ले लिया है. उच्चतम न्यायलय ने शशिकला को चार साल की सजा सुनायी है. अब वे मुख्यमंत्री नहीं बन पायेंगी. फैसले के बाद पन्नीरसेल्वम के गुट में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. शशिकला ने पन्नीरसेल्वम को मुख्यमंत्री बनने से रोकने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 2:56 PM

चेन्नई :सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद तमिलनाडु की सियासी संकट ने दिलचस्प मोड़ ले लिया है. उच्चतम न्यायलय ने शशिकला को चार साल की सजा सुनायी है. अब वे मुख्यमंत्री नहीं बन पायेंगी. फैसले के बाद पन्नीरसेल्वम के गुट में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. शशिकला ने पन्नीरसेल्वम को मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए 100 से ज्यादा विधायकों को रिजार्ट में ठहराया था. उच्चतम न्यायलय के फैसले आने के बाद पनीरसेल्वम को शशिकला ने पार्टी से निकाल दिया है. उधर ई पलानीस्वामी को विधायक दल का नेता चुना गया है.

कौन है पलानीसामी
शशिकला के विश्वासपात्र समझे जाने वाले पांच बार के विधायक पलानीसामी सलेम जिले के कद्दावर नेता हैं और अभी उनके पास राजमार्ग, लोक निमार्ण और लघु बंदरगाह विभाग है.वह जयललिता की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती सरकार में भी मंत्री थे और उनके पास तब भी यही विभाग था. चार बार विधायक रह चुके पलानीसामी जयललिता के बेहद विश्वासपात्र विधायकों में गिने जाते थे. किसान परिवार में पैदा लेने वाले पलानीसामी 1989 में पहली बार चुनाव जीते. पहली बार 2011 में मंत्री बने. स्वामी की गिनती सलेम जिले के बेहद ताकतवर नेताओं में होती है. उनकी पत्नी पी राधा है. उनके पास सात करोड़ की संपत्ति है. बतौर पथ निर्माण विभाग के मंत्री के रूप में उनके कामकाज की सराहना होती है.

Next Article

Exit mobile version