यौन उत्पीड़न के मामले में चिकित्सक गिरफ्तार
सलेम (तमिलनाडु) : केरल में एमडी कर रही एक छात्रा के मोबाइल फोन पर संदेश एवं अश्लील तस्वीरें भेजकर कथित रुप से उसका यौन उत्पीड़न करने के मामले में 46 वर्षीय एक बाल चिकित्सक को गिरफ्तार किया गया है. सलेम शहर के पुलिस आयुक्त ए अमलराज ने बताया कि सलेम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में […]
सलेम (तमिलनाडु) : केरल में एमडी कर रही एक छात्रा के मोबाइल फोन पर संदेश एवं अश्लील तस्वीरें भेजकर कथित रुप से उसका यौन उत्पीड़न करने के मामले में 46 वर्षीय एक बाल चिकित्सक को गिरफ्तार किया गया है.
सलेम शहर के पुलिस आयुक्त ए अमलराज ने बताया कि सलेम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ सेंथीकुमार को कल रात तमिलनाडु महिला उत्पीड़न कानून और सूचना प्रोद्यौगिकी कानून की धारा 66ए के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने बताया कि छात्रा जब यहां मेडिकल कॉलेज में पढ रही थी तो उसने चिकित्सक के संदेशों को नजरअंदाज कर दिया था. अमलराज ने बताया कि छात्रा ने जब एमडी करने के लिए कालिकट मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया तब भी चिकित्सक ने सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल करके और मोबाइल पर संदेश भेजकर उसका यौन उत्पीड़न करना जारी रखा. चिकित्सक शादीशुदा है.उन्होंने बताया कि छात्रा की शिकायत पर सेंथीकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे आज तड़के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.