2016 में दुनिया भर में सबसे ज्यादा बम विस्फोट भारत में हुए : रिपोर्ट

नयी दिल्ली : पिछले वर्ष दुनिया भर में सबसे ज्यादा बम विस्फोट की घटनाएं भारत में हुई तथा युद्धग्रस्त इराक और अफगानिस्तान की तुलना में भी यहां ज्यादा बम विस्फोट की घटनाएं हुईं. राष्ट्रीय बम आंकडा केंद्र (एनबीडीसी) ने बताया कि देश में इस तरह की 406 घटनाएं हुईं जिनमें आईईडी और आयुध कारखानों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 6:23 PM
नयी दिल्ली : पिछले वर्ष दुनिया भर में सबसे ज्यादा बम विस्फोट की घटनाएं भारत में हुई तथा युद्धग्रस्त इराक और अफगानिस्तान की तुलना में भी यहां ज्यादा बम विस्फोट की घटनाएं हुईं. राष्ट्रीय बम आंकडा केंद्र (एनबीडीसी) ने बताया कि देश में इस तरह की 406 घटनाएं हुईं जिनमें आईईडी और आयुध कारखानों के विस्फोट शामिल हैं. इराक 221 विस्फोट के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर है. बहरहाल इसने विस्फोट में मरने वालों की संख्या नहीं बताई है.
एनबीडीसी विस्फोट बाद नोडल जांच विभाग के तौर पर एनएसजी के तहत काम करता है. रिपोर्ट में वैश्विक आंकडे को लेकर सचेत होने के स्वर हैं और इसमें कहा गया है कि केंद्र ने ये आंकडे ‘‘खुले स्रोतों” से हासिल किए.
पड़ोसी पाकिस्तान में 2016 में ऐसी कुल 161 घटनाएं हुईं जबकि अफगानिस्तान में 132 और तुर्की में 92, थाईलैंड में 71, दक्षिण अफ्रीका में 63, सीरिया में 56, मिस्र में 42 और बांग्लादेश में 29 विस्फोट के मामले दर्ज किए गए.
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड्स के एनबीडीसी ने ‘बमशेल’ शीर्षक से ऐसी घटनाओं के वार्षिक संकलन में कहा गया, ‘‘यह घटनाओं की निश्चित संख्या और ब्यौरे को नहीं दर्शाता है.”

Next Article

Exit mobile version