तमिलनाडु : वर्चस्‍व की लडा़ई तेज, पन्‍नीर के साथ जया की भतीजी, राजनीति में उतरने का किया ऐलान

चेन्‍नई :तमिलनाडु में राजनीतिक संकट खत्‍म होने के बजाए और गहराता जा रहा है. पल-पल नये-नये घटनाक्रम सामने का रहे हैं. उच्चतम न्यायालय ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में अन्नाद्रमुक प्रमुख वी के शशिकला की दोषसिद्धि को आज फिर बहाल कर उन्हें वापस जेल भेजने का निर्देश दिया जिससे उनकी तमिलनाडु की मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 6:31 PM
चेन्‍नई :तमिलनाडु में राजनीतिक संकट खत्‍म होने के बजाए और गहराता जा रहा है. पल-पल नये-नये घटनाक्रम सामने का रहे हैं. उच्चतम न्यायालय ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में अन्नाद्रमुक प्रमुख वी के शशिकला की दोषसिद्धि को आज फिर बहाल कर उन्हें वापस जेल भेजने का निर्देश दिया जिससे उनकी तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनने की योजना खटाई में पड़ गयी. इस घटनाक्रम से राज्य के सत्तारुढ़ दल में सत्ता को लेकर एक नयी जंग छिड़ गयी.
इधर जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार ने कार्यवाहक मुख्‍यमंत्री ओ पन्‍नीरसेल्‍वम को समर्थन देते हुए राजनीति में उतरने का ऐलान कर दिया है और शशिकला के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही करार दिया. पन्‍नीर और दीपा ने मरीना बीच पहुंचकर जयललिता को श्रद्धासुमन अर्पित किया.
वहीं मुख्‍यमंत्री बनने की खाब पाल रखी शशिकला समेत एआइडीएमके विधायकों को गोल्‍डन बे रिसॉर्ट से पुलिस ने जबरन बाहर निकाल दिया है. विरोध करने पर पुलिस ने रिसॉर्ट की बीजली कनेक्‍शन काट दी. ज्ञात हो इसी रिसॉर्ट में पिछले कुछ दिनों से शशिकला के समर्थक विधायक रूके हुए थे. लेकिन जैसे ही शशिकला को सुप्रीम कोर्ट से सजा सुनाई गयी, भारी पुलिस बल रिसॉर्ट खाली कराने के लिए वहां पहुंच गयी.
उच्चतम न्यायालय ने 19 साल पुराने और जे जयललिता की सहभागिता वाले इस मामले में दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी रह चुकी 60 वर्षीय शशिकला को तुरंत आत्मसमर्पण करने और अपनी चार वर्ष की सजा की शेष अवधि काटने को कहा है. उन्होंने बेंगलूरु जेल में पहले ही छह माह की सजा की अवधि काटी थी.
इस बात को लेकर अभी कोई बयान नहीं आया है कि जयलिलता के साथ षड्यंत्र रचाने की दोषी पायी गयी शशिकला कब आत्मसमर्पण करेंगी. दोष सिद्धि के कारण शशिकला अब करीब 10 साल तक चुनाव और कोई सरकारी पद हासिल नहीं कर पाएंगी. शशिकाला के करीबी इडाप्पडी के पलानीस्वामी को विधायक दल का नेता चुना गया है और माना जा रहा है कि इसका मकसद उन्हें अगले मुख्यमंत्री के रुप में पेश करना है. इसी के साथ कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया गया है. पार्टी के दो परस्पर विरोधी धड़ों के बीच ‘‘तू डाल डाल मैं पात वाली’ रणनीति चल रही हैं.
पलानीसामी (63) ने तुरत..फुरत कार्रवाई करते हुए राज्यपाल विद्यासागर राव से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया. उधर, पनीरसेल्वम ने शशिकला धड़े के सदस्यों से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि वे अम्मा (जयललिता) की सरकार को आगे बढ़ाने के लिए अपनी अंतररात्मा की आवाज को सुने.
पलानीस्वामी ने अपने समर्थक विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा जिन्होंने चेन्नई के समीप रिजार्ट में उन्हें चुना था. भले ही अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि विधायक दल की बैठक में कितने विधायकों ने हिस्सा लिया, किन्तु मद्रास उच्च न्यायालय को कल राज्य अभियोजक द्वारा सूचित किया गया था कि 119 अन्नाद्रमुक विधायक अपनी इच्छा से रिजार्ट में रह रहे हैं. 234 सदस्यीय तमिलनाडु विधानसभा में अन्नाद्रमुक के 134 विधायक हैं.

Next Article

Exit mobile version