केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के खिलाफ केस दर्ज करने की मंजूरी मिली

नयी दिल्‍ली : भ्रष्‍टाचार के मामले में फंसे दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के खिलाफ सीबीआई को केस दर्ज करने की अनुमति मिल गयी है. केंद्र सरकार ने आज सीबीआई को राजेंद्र क‍ुमार और अन्‍य के खिलाफ केस दर्ज करने की मंजूरी दी है. गौरतलब हो कि पिछले साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 7:40 PM

नयी दिल्‍ली : भ्रष्‍टाचार के मामले में फंसे दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के खिलाफ सीबीआई को केस दर्ज करने की अनुमति मिल गयी है. केंद्र सरकार ने आज सीबीआई को राजेंद्र क‍ुमार और अन्‍य के खिलाफ केस दर्ज करने की मंजूरी दी है.

गौरतलब हो कि पिछले साल सीबीआइ ने करीब दस साल पुराने एक मामले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार और चार अन्य को गिरफ्तार किया था. सभी पर सरकारी ठेकों में घूस लेने और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं.

राजेंद्र कुमार पर सरकारी कार्यालयों में स्टेशनरी, कम्प्यूटर और सॉफ्टरवेयर डेवलपमेंट के ठेके में गड़बड़ी, अपने खास लोगों को कॉन्ट्रैक्ट देने का आरोप है. सीबीआइ का कहना है कि राजेंद्र कुमार ने करीब 50 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी.
वरिष्ठ अधिकारी और दिल्ली डायलॉग कमीशन के पूर्व सचिव आशीष जोशी ने एसीबी चीफ एमके मीणा को पत्र लिख कर राजेंद्र कुमार को भ्रष्ट करार दिया था और जांच की मांग की थी. 1989 बैच के आइएएस राजेंद्र कुमार केजरीवाल के विश्वासपात्र अफसरों में से एक रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version