14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल जाने से पहले रोयीं शशिकला, पालनीसामी ने पेश किया दावा, OPS भी मिले

चेन्नई/बेंगलुरु : अन्नाद्रमुक की महासचिव शशिकला आय से अधिक संपत्ति के मामले में सजा सुनाये जाने के बाद आत्मसमर्पण के लिए बेंगलुरु पहुंच चुकी हैं. वे बेंगलुरु के परप्पाना अग्रहारा जेल पहुंची हैं, जहां कोर्ट मेंउनके आत्मसमर्पण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया जायेगा.पीटीआइ ने खबर दी है कि उन्होंने आत्मसमर्पण […]

चेन्नई/बेंगलुरु : अन्नाद्रमुक की महासचिव शशिकला आय से अधिक संपत्ति के मामले में सजा सुनाये जाने के बाद आत्मसमर्पण के लिए बेंगलुरु पहुंच चुकी हैं. वे बेंगलुरु के परप्पाना अग्रहारा जेल पहुंची हैं, जहां कोर्ट मेंउनके आत्मसमर्पण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया जायेगा.पीटीआइ ने खबर दी है कि उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है.इसके बाद शशिकला को जेल भेज दिया गया.सूत्रों के अनुसार, उन्होंने आग्रह कियाहैकि उन्हें जेल में मेडिटेशन के लिए स्थान उपलब्ध कराया जाये और ए क्लास बैरक में रखा जाये, जहां पंखा लगा हो. उन्हाेंने नॉनवेज की भी मांग की. उन्होंने 24 घंटे मेडिकल सुविधा की भी मांग की है.हालांकि सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, शशिकला को जेल में मोमबत्तियां बनानी होंगी और उन्हें इसके लिए 50 रुपये प्रतिदिन मजदूरी मिलेगी. साथ ही वे बैरक में अकेली नहीं रहेंगी, उनके साथ दो और महिलाएं होंगी.सूत्रों ने यह भी बताया है कि शशिकला जेल जाने पहले अपने पति नटराजन के गले से लिपट कर खूब रोयीं भी हैं.

ध्यान रहे हीकि कल ही उन्हेंसुप्रीमकोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार साल की जेल की सजा सुनायी है. परप्पाना अग्रहारा में बड़ी संख्या में उनके रिश्तेदार व समर्थक पहले से ही पहुंचे हुए थे. आत्मसमर्पण करने के लिए वे चेन्नई से बेंगलुरु सड़क मार्ग से गयीं. शशिकला के बेंगलुरु पहुंचने से पहले उनके पति नटराजन, लोकसभा के उपाध्यक्ष व अन्नाद्रमुक नेता थंबीदुरई परप्पाना अग्रहारा पहुंच चुके थे.

उधर, अन्नाद्रमुक विधायक दल के नये नेता बने इ पलानीसामी नौ मंत्रियों के साथ कुवत्थुर के गोल्डन बे रिसार्ट से चेन्नई के लिए रवाना हुए हैं. वे शाम साढ़े सात बजे राज्यपाल सेमिले.पलानीसामी ने राजभवन में राज्यपाल विद्यासागर राव से भेंट कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. उन्होंने इसके लिए विधायकों का समर्थन पत्र भी दिया है. वहीं, दूसरे गुट के नेता व कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम (OPS)नेभी रात में राजभवन जाकर गवर्नर से भेंट की और अपना पक्ष रखा.

इससे पहले आज शशिकला ने जयललिता की समाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उच्चतम न्यायालय ने आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल की सजा काटने के लिए आत्मसमर्पण करने में कुछ मोहलत मांगले वाली अन्नाद्रमुक प्रमुख वीके शशिकला की याचिका पर आज सुनवाई से इनकार कर दिया.

न्यायमूर्ति पीसी घोष के नेतृत्व वाली एक पीठ ने कहा, ‘‘हम इस पर कोई आदेश नहीं देना चाहते. हम फैसले में कोई बदलाव नहीं करने जा रहे. माफ कीजिये. हमने जो इतना लंबा आदेश दिया है उसमें सब कुछ पहले ही लिख दिया गया है और उसमें सभी बातें कही गयी है. मैं एक भी शब्द बदलने नहीं जा रहा.’ शशिकला की ओर से पेशहुए वरिष्ठ वकील केटीएस तुलसी ने कहा कि शशिकला आत्मसमर्पण करने के लिए कुछ समय चाहती है ताकि वह अपने कामकाज की व्यवस्था कर सकें.

आज शशिकला ने जे जयललिता द्वारा पार्टी से पांच साल पहले निष्कासित किए गए अपने निकट संबंधियों टीटीवी दिनाकरन और एस वेंकटेश को आज फिर से पार्टी में शामिल कर लिया. भ्रष्टाचार मामले में दोषी करार दिए जाने के एक दिन बाद शशिकला ने यह अहम कदम उठाते हुए घोषणा की कि पूर्व राज्यसभा सदस्य दिनाकरन को पार्टी का उपमहासचिव नियुक्त किया गया है और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से उनका सहयोग करने को कहा.

शशिकला ने कहा कि दोनों द्वारा निजी तौर पर और पत्र के जरिए ‘‘माफी’ मांगे जाने के बाद उन्हें फिर से शामिल किया गया है. शशिकला ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘दिनाकरन और वेंकटेश ने अपने कामों के लिए व्यक्तिगतरूप से और पत्र लिखकर माफी मांगी और उन्हें पार्टी में (फिर से) शामिल किए जाने का अनुरोध किया जिसके बाद उन्हें पार्टी में शामिल होने की अनुमति दी गयी.’ दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने वर्ष 2011 में शशिकला और उनके पति एम नटराजन के अलावा दिनाकरन और वेंकटेश को पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

शशिकला के खिलाफ थाने में अपहरण की शिकायत

मदुरई के विधायक एस सर्वानन ने अन्नाद्रमुक की महासचिव व विधायक दल के नये नेता चुने गये ए पलानीसामी के खिलाफ अपहरण की शिकायत थाने में दर्ज करायी. सर्वानन वही विधायक हैं, जो रिसार्ट से किसी तरह भागने में सफल रहे थे. इस शिकायत के बाद कुवथुर में गोल्डन वे रिसार्ट जहां अन्नाद्रमुक विधायक रखे गये हैं, उसके चारों ओर पुलिस फोर्स की तैनाती बढ़ा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें