बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने के विरोध में नीतीश ने थाली पीटी
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र के सीमांध्र के तर्ज पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने के विरोध में जदयू के कल आयोजित आम हडताल की पूर्व संध्या पर आज देर शाम अपने आवास पर थाली पीटी. केंद्र के सीमांध्र के तर्ज पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए […]
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र के सीमांध्र के तर्ज पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने के विरोध में जदयू के कल आयोजित आम हडताल की पूर्व संध्या पर आज देर शाम अपने आवास पर थाली पीटी.
केंद्र के सीमांध्र के तर्ज पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने के विरोध में पटना के एक अणो मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास परिसर में आज नीतीश ने जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों विजय कुमार चौधरी और श्याम रजक, सांसद आरसीपी सिंह सहित पार्टी के अन्य नेताओं तथा रघुराम राजन कमेटी के सदस्य एवं अर्थशास्त्री शैवाल गुप्ता के साथ आज देर शाम सात बजे से 7.05 तक थाली पीटी और नारे लगाकर इसकी मांग की. थाली पीटने के बाद मुख्यमंत्री ने अपने साथ थाली पीटने वालों के साथ बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना होगा और विशेष राज्य का दर्जा देने के नारे लगाए.
बाद में नीतीश ने कहा कि विरोध इस बात का है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के लिए इतने लंबे अभियान, सब जगह संकेत देने और संसद में इस बात की चर्चा करने तथा इसके लिए मापदंडों को बदलने की जरुरत है. रघुराम राजन कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद जो कार्रवाई हो रही थी उसे अचानक क्यों रोका गया.नीतीश ने कहा कि इस बीच आंध्रप्रदेश के पुनर्गठन के तहत तेलंगाना के बनने के बाद शेष इलाके सीमांध्र को केंद्र ने 24 घंटे के भीतर विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा कर दिया तथा बिहार के मामले को क्यों रोक दिया गया.