17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रांस की मदद से दिल्ली-चंडीगढ़ के बीच 220 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

नयी दिल्ली : अगर सबकुछ योजना के मुताबिक हुआ तो दिल्ली-चंडीगढ रुट पर ट्रेनें 220 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ती दिख सकती हैं. फ्रांसीसी रेलवे इस मामले में भारतीय रेलवे की मदद के लिए आगे आया है. फ्रांसीसी रेलवे पटरियों के उन्नयन में मदद करेगा जिससे दिल्ली-चंडीगढ रुट पर ट्रेनें 220 किलोमीटर प्रतिघंटे की […]

नयी दिल्ली : अगर सबकुछ योजना के मुताबिक हुआ तो दिल्ली-चंडीगढ रुट पर ट्रेनें 220 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ती दिख सकती हैं. फ्रांसीसी रेलवे इस मामले में भारतीय रेलवे की मदद के लिए आगे आया है. फ्रांसीसी रेलवे पटरियों के उन्नयन में मदद करेगा जिससे दिल्ली-चंडीगढ रुट पर ट्रेनें 220 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगी.

फ्रेंच नेशनल रेलवे (एसएनसीएफ) ने 245 किलोमीटर लंबे दिल्ली-चंडीगढ़ रेल कॉरीडोर पर सवारी गाडि़यों की गति के उन्नयन के लिए तकनीकी अध्ययन कर लिया है. एसएनसीएफ ने आज रेल मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपी और ट्रेनों को ज्यादा गति से चलाने में ट्रैक के उन्नयन की संभावना में मदद की पेशकश की.

रिपोर्ट में एसएनसीएफ ने दोनों शहरों के बीच यात्रा समय कम करने के लिए दिल्ली-चंडीगढ़ कॉरीडोर में शताब्दी ट्रेन को 160 से 220 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलाने का सुझाव दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें