होली में दिल्ली और मुंबई से बिहार आने के लिए चलेंगीं स्पेशल ट्रेनें, पढें क्या है व्यवस्था

नयी दिल्ली :होली में ट्रेन यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण बिहार आनेवाली लगभग सभी ट्रेनें बुक हो चुकी हैं. सभी ट्रेनों में वेटिंग 200-300 तक पहुंच गयी है. हालांकि इसकी पूर्ति के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने पटना, दरभंगा, बरौनी आदि स्टेशनों से होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. पूमरे के सीपीआरओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2024 8:10 PM

नयी दिल्ली :होली में ट्रेन यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण बिहार आनेवाली लगभग सभी ट्रेनें बुक हो चुकी हैं. सभी ट्रेनों में वेटिंग 200-300 तक पहुंच गयी है. हालांकि इसकी पूर्ति के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने पटना, दरभंगा, बरौनी आदि स्टेशनों से होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. पूमरे के सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया स्पेशल ट्रेनों की समय सारणी बुधवार को जारी कर दी गयी है.

नयी दिल्ली-बरौनी एसी स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 04404 नयी दिल्ली-बरौनी एसी स्पेशल तीन मार्च से 30 जून तक शुक्रवार व मंगलवार को नयी दिल्ली से शाम 7:25 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 6:50 बजे बरौनी पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 04403 बरौनी-नयी दिल्ली एसी स्पेशल चार मार्च से एक जुलाई तक शनिवार व बुधवार को बरौनी से रात्रि 9:35 बजे खुलेगी और अगले दिन रात्रि 10:10 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.
दरभंगा-आनंद विहार-दरभंगा होली स्पेशल
ट्रेन संख्या 04416 आनंद विहार-दरभंगा होली स्पेशल 11 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 11:15 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 04415 दरभंगा-आनंद विहार दरभंगा से 12 मार्च को दोपहर 12:00 बजे खुलेगी और अगले दोपहर 12:40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली एसी स्पेशल
ट्रेन संख्या 04406 दिल्ली-दरभंगा एसी स्पेशल दो मार्च से 29 जून तक गुरुवार व सोमवार को दिल्ली से सुबह 11:15 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 04405 दरभंगा-दिल्ली एसी स्पेशल तीन मार्च से 30 जून तक शुक्रवार व मंगलवार को दरभंगा से दोपहर 12:00 बजे खुलेगी और अगले दिन 12:40 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
हबीबगंज-पटना-हबीबगंज सुपर फास्ट
ट्रेन संख्या 01658 पटना-हबीबगंज सुपर फास्ट होली स्पेशल ट्रेन नौ मार्च को पटना से दोपहर 1:12 बजे खुलेगी और मुगलसराय, सतना, इटारसी होते हुए अगले दिन सुबह 7:20 बजे हबीबगंज पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 01657 हबीबगंज-पटना सुपर फास्ट स्पेशल आठ मार्च को हबीबगंज से शाम 4:30 बजे खुलेगी. अगले दिन सुबह 9:50 में पटना पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version