चेन्नई : तमिलनाडु में जारी सियासी संकट के बीच आजवीकेशशिकला कैंप केई पलानीसामीआजसुबहसाढ़े 11 बजे गवर्नर से मिलने राजभवन गये हैं. इससे पहले गवर्नर हाउस के सूत्रों के हवाले से यह खबर आयी है कि ना तो ओ पनीरसेल्वम और ना ही ई पलानीसामी को सरकार बनाने का निमंत्रण दिया गया है. मालूम हो कि भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद शशिकला ने पलानीसामी को विधायक दल का नेता चुना.
इसराजनीतिक प्रगति को अहम माना जा रहा है. इससे इस कयास को बल मिल रहाहैकि क्यापलानीसामीको राज्यपाल विद्यासागर रावसरकारबनाने कान्यौता देंगे. गौरतलब है कि मंगलवार 14 फरवरी को आय से अधिक संपत्ति के मामले में शशिकला को चार साल कैद और 10 करोड़ जुर्माने की सजा सुनायी गयी थी.
आत्मसमर्पण करने से पहले शशिकला ने पलानीसामी को विधानमंडल दल का नेता चुना. कल ओ पनीरसेल्वम और ई पलानीसेल्वम दोनों ने राज्यपाल से भेंट कीथी और अपने पास पर्याप्त विधायकों का समर्थन होने की बात कही थी.